Aishwarya Rai Bachchan Income: साल 1994 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीतकर भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में कामयाब करियर बनाने वाली एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन एक मशहूर हस्ती हैं। एंटरटेनमेंट की दुनिया का वह एक जाना-माना नाम हैं। उन्हें पद्म श्री अवार्ड (Padma Shri) से नवाजा जा चुका है। 1997 में आई मणि रत्नम की तमिल फिल्म ‘Iruvar’ में उनकी एक्टिंग जर्नी की शुरुआत हुई। इसके बाद ना केवल बॉलीवुड बल्कि हॉलीवुड में भी उन्होंने अपना नाम कमाया। वह देश में सबसे ज्यादा फी चार्ज करने वाली अभिनेत्रियों में से एक है।
Aishwarya Rai Bachchan Net Worth
ऐश्वर्या राय बच्चन हाल ही में 50 वर्ष की हुई हैं। फिल्मों से इतर उनकी इनकम के कई सारे सोर्स हैं और उनकी नेट वर्थ करीब 776 करोड़ रुपये है। 2010 में फिल्म ‘गुजारिश’ के बाद उन्होंने फिल्मों से एक तरह से ब्रेक ले लिया और फिर 2015 में क्राइम थ्रिलर ‘जज़्बा’ से एक बार फिर वापसी की। इस फिल्म में उनके साथ दिवंगत अभिनेता इरफान खान थे। खास बात है कि इस फिल्म में ऐश्वर्या ने ना केवल लीड किरदार निभाया बल्कि उन्होंने एक फिल्म प्रोड्यूसर के तौर पर डेब्यू भी किया।
ऐश्वर्या राय बच्चन पिछले कई सालों से कई सारे घरेलू और इंटरनेशनल ब्रैंड्स के साथ जुड़ी हुई हैं। CNBC TV18 की रिपोर्ट के मुताबिक, बॉलीवुड अभिनेत्री अपने ब्रैंड कमिटमेंट्स से हर दिन करीब 6-7 करोड़ रुपये की कमाई करती हैं। बात करें ब्रैंड्स की तो वह Longines, Lakmé, Cadbury, Titan Watches, L’Oreal Paris, Coca-Cola, LUX, Kalyan Jewellers और Philips आदि के साथ जुड़ी हुई हैं।

बिजनेस में निवेश
Economic Times की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ऐश्वर्या राय बच्चन ने 2021 में न्यूट्रिशन-बेस्ड हेल्थकेयर कंपनी ‘Possible’ में निवेश किया था। रिपोर्ट के मुताबिक, इस कंपनी में ऐश्वर्या ने 5 करोड़ रुपये निवेश किया जो कंपनी के लिए सबसे बड़ी फंडिंग थी। इससे पहले एक्ट्रेस और उनकी मां वृंदा के आर ने बेंगलुरू के एक एन्वायरनमेंट स्टार्टअप ‘Ambee’ में 1 करोड़ रुपये इन्वेस्ट किए थे। यह कंपनी डेटा-ड्रिवन मीट्रिक्स जैसे एयर क्वॉलिटी पर फोकस करती है।
प्रोडक्शन और इवेंट मैनेजमेंट
1994 में अमिताभ बच्चन ने एक एंटरटेनमेंट कंपनी (Amitabh Bachchan Corporation Ltd (ABCL) की शुरुआत की। इस वेंचर ने ‘मेजर साब’ और ‘मृत्युदाता’ जैसी फिल्में प्रोड्यूस की। इसके अलावा 1997 मिस वर्ल्ड कॉम्पटीशन भी आयोजित करवाया। ऐश्वर्या राय बच्चन इस कंपनी के ऑपरेशनल और एडमिनिस्ट्रेशन से जुड़ी हुई थी। बाद में ABCL ने Wizcraft International Entertainment Pvt. Ltd के साथ कोलेबोरेशन कर दिया और इसके बाद शुरुआत हुई ‘Unforgettable Production’ की।

फिल्म में होने वाली कमाई
दो दशक से ज्ययादा के सिनेमैटिक करियर में ऐश्वर्या राय बच्चन को हर फिल्म के लिए एक बड़ी फीस मिलती है। CNBC TV18 के मुताबिक, ऐश्वर्या एक फिल्म के लिए 10-12 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं और उनकी फीस फिल्म में उनके रोल की लंबाई पर भी निर्भर करती है। मणिरत्नम की फिल्म ‘Ponniyin Selvan: II’ में नंदिनी और मंदाकिनी देवी की भूमिका निभाने के लिए उन्होंने 10 करोड़ रुपये लिए।