दूरसंचार क्षेत्र की प्रमुख कंपनी भारती एयरटेल ने आज कहा कि वह वीडियोकॉन के छह सर्कल में 1800 मेगाहर्टज बैंड के स्पेक्ट्रम 4,428 करोड़ रपए में खरीदेगी।
कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को बताया, भारती एयरटेल ने वीडियोकॉन लीकम्यूनिकेशंस लिमिटेड के साथ 4,428 करोड़ रपए का अधिग्रहण संबंधी निश्चयात्मक समक्षौता किया है जिसके तहत उसे छह सर्कल में 1800 मेगाहर्टज बैंड के स्पेक्ट्रम के उपयोग का अधिकार होगा।
इन छह सर्कल में बिहार, हरियाणा, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश (पूर्व), उत्तर प्रदेश (पश्चिम) और गुजरात शामिल हैं। उक्त स्पेक्ट्रम 18 दिसंबर 2032 तक वैध हैं। इस समाचार के मददेनजर भारती एयरटेल का शेयर 2.89 प्रतिशत चढ़कर 349.45 रपए पर चल रहा था।