मुकेश अंबानी की कंपनी Jio की तरफ से सितंबर में ब्रॉडबैंड सेवा की शुरुआत से पहले उसकी प्रमुख प्रतिद्वंद्वी कंपनी एयरटेल भी पूरे दम से मैदान में उतरने को तैयार है। सुनील मित्तल की टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने जियोफाइबर से मुकाबला करने के लिए दमदार ऑफर लेकर आ रही है।
कंपनी की तरफ से एंड्रॉयड बेस्ड सेटअप बॉक्स के साथ ही फास्ट ब्रॉडबैंड सेवा देने की तैयारी है। ईटी की खबर के अनुसार मामले के बारे में जानकारी रखने वाले लोगों का कहना है कि एयरेटल के एंड्रॉयड सेटअप बॉक्स बिल्कुल नए रूप में होगा। इसके साथ ही कंपनी अपने आकर्षक टैरिफ प्लान से मिडिल से लेकर टॉप मोबाइल यूजर्स, होम ब्रॉडबैंड, डीटीएच डिजिटल कस्मटर को लुभाएगी।
जानकारों का कहना है कि एयरटेल जियो फाइबर के ‘वेलकम ऑफर’ के जवाब में होम ब्रॉडबैंड कस्टमर्स को सुपर प्रीमियम टैरिफ पैक्स पर सेटअप बॉक्स के साथ ही एचडी/एलईडी टीवी भी दे सकता है। मालूम हो कि भारती एयरटेल ने चंडीगढ़, मध्यप्रदेश और आंध्र प्रदेश में इंटीग्रटेड बिलिंग सिस्टम पर काम कर कहा है।
यह सिस्टम अगले महीने से राष्ट्रीय स्तर पर काम करना शुरू कर देगा। एयरटेल के पास मोबाइल पोस्ट पेड यूजर्स, होम ब्रॉडबैंड और डीटीएच प्लेटफॉर्म का प्रयोग करने वाले ग्राहकों की अच्छी संख्या है। इस पूरी कवायद का उद्देश्य कंपनी के बिजनेस के तीनों फील्ड के ग्राहक का लाभ उठाना है कंपनी का रेवेन्यू बढ़ सके।
एयरटेल का नया पैक लेने वाले कस्टमर्स को मनोरंजन के साथ ही ब्रॉडबैंड सेवाएं मिलेंगी। इसमें प्रीमियम ओटीटी कंटेंट, स्ट्रीमिंग एप्लिकेशन, एचडी चैनल, वर्चुअल रिएलिटी एप्स से लेकर इंटरएक्टिव गेमिंग सर्विस शामिल हैं। इसके अलावा चुनिंदा प्लान पर 100 एमबीपीएस की स्पीड से हाई स्पीड ब्रॉडबैंड नेटवर्क भी उपलब्ध होगा।
[bc_video video_id=”6071863554001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
पिछले सप्ताह रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा था कि रिलायंस जियो 5 सितंबर से ब्रॉडबैंड सेवाएं लॉन्च करेगा। इसमें 700 रुपये से लेकर 10000 रुपये प्रति महीने के प्लान होंगे। एक्पर्ट्स का मानना है जियो की तरफ से ‘वेलकम ऑफर’ के तहत ब्रॉडबैंड प्लान के साथ एचडी टीवी और सेटबॉक्स का ऑफर टेलीकॉम और डीटीएच के मार्केट एक बार फिर से तहलका मचा सकता है।

