एयरसेल लगातार सस्ती कीमत वाले इंटरनेट डेटा प्लान लॉन्च करके टेलिकॉम सर्विस प्रोवाइडर के बीच चल रहे प्राइस वॉर को और कड़ा कर रहा है। इससे पहले कंपनी 1 जीबी और 2 जीबी फ्री डेटा के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग पैक लेकर आई थी। कंपनी ने हाल ही में एक और डेटा प्लान लॉन्च कर दिया है, जिसके तहत मात्र 24 रुपए में 1 जीबी का इंटरनेट डेटा दिया जा रहा है।

ये है प्लान:

प्लान के तहत ग्राहकों को 24 रुपए के रिचार्ज पर 1 जीबी का 3जी डेटा दिया जाएगा। इस डेटा की वैधता 28 दिन की होगी। एयरसेल का यह प्लान वर्तमान और नए ग्राहक दोनों के लिए उपलब्ध है। इसके जरिए ग्राहक कम कीमत में लगभग एक महीने तक इंटरनेट का इस्तेमाल कर पाएंगे।

वीडियो में देखिए, Huawei के Honor 8 स्मार्टफोन का फर्स्ट लुक

 

लेकिन ये है शर्त:

हालांकि शर्त ये है कि इसके लिए ग्राहकों को पहले 329 रुपए का रिचार्ज करना होगा। इस रिचार्ज में कस्टमर्स को 28 दिन के लिए 2 जीबी का 3जी डेटा दिया जाएगा। इसके बाद ही ग्राहक 24 रुपए वाले पैक का लाभ ले सकेंगे। एयरसेल की यह सुविधा चेन्नई, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, असम, कोलकाता, नॉर्थ ईस्ट, बिहार व झारखंड, पंजाब और जम्मू व कश्मीर सर्किल्स में उपलब्ध होगी।

Read Also: रिलायंस Jio समेत ये 4 मोबाइल कंपनियां दे रहीं 10 जीबी 4जी डेटा ऑफर, जानिए किसका प्लान है बेहतर

फ्री डेटा और Unlimited वॉयस कॉलिंग:

इससे पहले कंपनी 28 दिन के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा पैक लेकर आई थी। इसके लिए ग्राहकों को 649 रुपए का रिचार्ज कराना होगा, जिसमें में 2 जीबी 3G डेटा के साथ अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉलिंग मिलेगी। इसके अलावा 409 रुपए में 10 जीबी 3जी डेटा का भी प्लान उपलब्ध है।