बजट एयरलाइंस कंपनी एयर एशिया ने भारत के कई घरेलू रूट्स पर 999 रुपए में हवाई सफर का ऑफर दिया है। हालांकि, इसके लिए टिकट 24 अप्रैल से पहले खरीदने होंगे। इन सस्‍ते टिकटों पर 1 अक्‍टूबर 2016 से 22 मई 2017 के बीच सफर किया जा सकेगा।

AirAsia.com पर 999 रुपए में टिकट सिर्फ गुवाहाटी इम्‍फाल और कोच्‍चि‍-बेंगलुरु रूट पर ही मिला। इनमें से अधिकतर टिकट नॉन रिफंडेबल हैं। यानी टिकट कैंसल कराने पर कोई रकम वापस नहीं मिलेगी। गोआ से बेंगलुरु का टिकट न्‍यूनतम 1199 रुपए में उपलब्‍ध है। इसके अलावा, विदेश यात्राओं मसलन कोलकाता से सिंगापुर (वाया कुआला लंपुर) और कोच्‍च‍ि से सिंगापुर (वाया कुआला लंपुर) पर भी कुछ अच्‍छी डील्‍स हैं। विदेश यात्राओं पर न्‍यूनतम 2999 रुपए की स्‍कीम है। इस स्‍कीम के तहत कुआला लंपुर के अलावा बैंकॉक, बाली और कुछ दूसरे डेस्‍ट‍िनेशन की यात्रा की जा सकेगी। इस ऑफर के तहत आने वाले घरेलू डेस्‍ट‍िनेशन हैं-बेंगलुरु, दिल्‍ली, विशाखापत्‍तनम, चंडीगढ़, गोवा, गुवाहाटी, इम्‍फाल, पुणे और जयपुर।