Air India Special Offers: एयर इंडिया ने लिमिटेड-पीरियल सेल का ऐलान किया है। नई Air India Sale में कंपनी आकर्षक दामों पर इकोनॉमी क्लास फेयर ऑफर कर रही है। देश की सबसे बड़ी एयरलाइन्स में से एक एयर इंडिया ने यूनाइटेड किंगडम (UK) समेत यूरोप के चुनिंदा शहरों के लिए भारत से बुक होने वाले टिकट पर स्पेशल ऑफर्स का ऐलान किया है।

Air India Sale Offers

एयर इंडिया ने कोपेनहेगेन (डेनमार्क), लंदन हीथ्रो (UK), मिलान (इटली), पेरिस (फ्रांस) और विएना (ऑस्ट्रिया) के लिए नॉन-स्टॉप फ्लाइट्स का ऐलान किया है। इन शहरों के लिए भारत से राउंड ट्रिप के लिए 40,000 रुपये और वन-वे के लिए 25,000 रुपये की शुरुआती कीमत पर फेयर लॉन्च किए गए हैं।

बता दें कि एयर इंडिया फिलहाल दिल्ली और मुंबई से यूरोप के इन सभी शहरों में 48 नॉन-स्टॉप फ्लाइट्स ऑपरेट करती है।

सेल के तहत बुकिंग 14 अक्टूबर 2023 से शुरू होगी। सेल में बुक की जाने वाली टिकट के लिए 15 दिसंबर 2023 तक ट्रैवल किया जा सकता है। यह सेल सभी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है।

आप एयर इंडिया की वेबसाइट, iOS और ऐंड्रॉयड मोबाइल ऐप्स (Android mobile Apps) व सभी ऑथराज्ड ट्रैवल एजेंट्स के जरिए टिकट बुक कर सकते हैं। इस सेल में उपलब्ध सीट लिमिटेड हैं और फर्स्ट कम, फर्स्ट सर्व (First Come, First Served) बेसिस पर यूजर्स टिकट बुक कर सकेंगे।

एयर इंडिया का कहना है कि अलग-अलग शहरों के लिए टिकट किराए में कुछ फर्क हो सकता है। इसकी वजह एक्सचेंज और टैक्स के रेट्स में अन्तर है।