भारी घाटे में चल रही सरकार के स्वामित्व वाली एयर इंडिया अब दूसरी एयरलाइंस को टक्कर देने के मूड में है। एयर इंडिया ने तगड़े छूट का ऐलान किया है। एयरलाइन ने सस्ते टिकटों की जानकारी ‘बीट पीक हॉवर रश’ की टैगलाइन के साथ अपनी वेबसाइट पर भी डाल दी है। एयर इंडिया की वेबसाइट के अनुसार, एयर इंडिया की उड़ानें दिल्ली-कोयंबटूर, बेंगलुरु-अहमदाबाद और दिल्ली-गोवा रूट्स पर ऑपरेट होंगी। इनका किराया 1,000 रुपये से 3000 रुपए तक होगा। इसके साथ ही कंपनी ने रात में डिपार्चर की सुविधा भी दी है। जो 30 नवंबर से शुरु होगी।

एयर इंडिया का यह ऑफर इ्न्हीं रूट्स पर लागू होगा

बीते दिनों एयर एशिया इंडिया भी टिकटों पर भारी डिस्काउंटन का ऑफर लाई थी। कंपनी का यह ऑफर 18 नवंबर तक चलेगा। इस दौरान बुक की गई टिकटों पर 6 मई 2019 से लेकर 4 फरवरी 2020 तक यात्रा की जा सकती है। पैसेंजर्स  ‘बिग मेंबर’ डिस्काउंट का फायदा भी उठा सकते हैं। इसके लिए कंपनी की वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा। इस ऑफर के तहत यात्री डोमेस्टिक रूट के लिए 399 रुपये और इंटरनेशनल रूट के लिए 1999 रुपये में टिकट करा सकते हैं।

गौरतलब है कि, घाटे में चल रही सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया की योजना देश भर में 70 से अधिक आवासीय एवं व्यावसायिक संपत्तियों की बिक्री कर 700-800 करोड़ रुपए जुटाने की है। कंपनी ने बताया कि 16 शहरों में स्थित इन संपत्तियों की एमएसटीसी के जरिये ई-नीलामी की जाएगी। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी।