एयर इंडिया ने शनिवार को दिल्ली से यूपी के शहर गोरखपुर के लिए एयर इंडिया की सर्विस शुरू की। एयर इंडिया की यह कोशिश देश के सुदूर इलाकों को हवाई कनेक्टिविटी से जोड़ने की पहल के तौर पर देखा जा रहा है। एयर इंडिया की इस पहल से गोरखपुर के हवाई यात्रियों को डोमेस्टिक और इंटरनेशनल यात्रा करने के लिए दिल्ली से सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी।
एयर इंडिया की ओर से जारी बयान में बताया गया कि वे दिल्ली-गोरखपुर के बीच उड़ान भरने वाले इकलौते एयरलाइंस सर्विस हैं। शनिवार को उनकी फ्लाइट AI 9809 ने इस रूट पर पहली बार उड़ान भरा। फ्लाइट पर 42 यात्री सवार हुए। बता दें कि एयर इंडिया के चेयरमैन और एमडी अश्विनी लोहानी ने फीता काटकर इस सर्विस की शुरुआत की। इस रूट पर एयर इंडिया ATR 62-600 एयरक्राफ्ट ऑपरेट करेगी। फ्लाइट हफ्ते में छह दिन सोमवार से शनिवार तक चलेगी।