Air India Express Republic Day Sale 2024: टाटा की एयरलाइन इंडियन एक्सप्रेस ने 75वें गणतंत्र दिवस के मौके पर हवाई टिकट पर डिस्काउंट देने का ऐलान किया है। रिपब्लिक डे सेल में एयर इंडिया एक्सप्रेस ने अपनी एयरलाइन में ट्रैवल करने वाले सभी लोगों को 26 प्रतिशत तक डिस्काउंट देने का ऐलान किया है। इसके अलावा कंपनी सेल में बुक होने वाले टिकट के साथ कई दूसरी सुविधाएं भी ऑफर कर रही है।
कभी सोचा है! मालगाड़ी को अंग्रेजी में क्या कहते हैं?
एयर इंडिया एक्सप्रेस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, कंपनी सभी ट्रैवलर्स को सेल में 26 प्रतिशत तक डिस्काउंट ऑफर कर रही है। 26 जनवरी 2024 को अगर सेना के जवान टिकट बुक करते हैं तो उन्हें 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी।
70 करोड़ ईंटें, 300 कमरे, नहीं जानते होंगे राष्ट्रपति भवन से जुड़ी ये दिलचस्प बातें
बता दें कि इस सेल में 31 जनवरी 2024 तक टिकट बुक किए जा सकते हैं। सेल में बुक होने वाले टिकट के लिए 30 अप्रैल 2024 तक ट्रैवल करना होगा। इसके अलावा इंडियन आर्म्ड फोर्सेज के फिलहाल काम कर रहे और रिटायर हो चुके लोग अपने और अपने डिपेंडेंट्स की टिकट बुक करने पर 50 प्रतिशत फ्लैट डिस्काउंट पा सकते हैं। सेल में टिकट बुक करने पर ग्राहकों को हॉट मील, सीट और एक्सप्रेस अहेड (Xpress Ahead) सर्विस का फायदा मिलेगा। ग्राहक एयरलाइन की वेबसाइट और मोबाइल ऐप से रिपब्लिक डे के दिन टिकट बुक कर सकते हैं।
बता दें कि एयर इंडिया एक्सप्रेस, टाटा ग्रुप की किफायती एयरलाइन है। यह एयरलाइन 31 घरलू और 14 अंतरराष्ट्रीय डेस्टिनेशन के लिए 340 से ज्यादा फ्लाइट डेली ऑपरेट करती है। कंपनी के बेड़े में 63 एयरक्राफ्ट शामिल हैं। इनमें 35 Boeing 737s और 28 Airbus A320s हैं।