सरकारी एविएशन कंपनी एयर इंडिया शैक्षिक कारणों से हवाई यात्रा करने वाले छात्रों के लिए एक ऑफर लेकर आई है। ऑफर के तहत घरेलू उड़ानों के टिकट 3500 रुपए से शुरू होंगे। इस कीमत में सभी टैक्स शामिल होंगे। यह ऑफर सीमित समय के लिए है।
ऑफर के तहत, 1000 किमी तक के सफर के लिए 3500 रुपए जबकि 1000 किमी से ज्यादा सफर के लिए 5500 रुपए (सभी करों सहित) का टिकट होगा। एयर इंडिया की ओर से जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक, ‘विभिन्न शैक्षिक कारणों मसलन-स्कूल या कॉलेज ज्वाइन करने, एंट्रेंस एग्जाम देने आदि के लिए सफर करने वाले छात्रों को इस स्पेशल ऑफर के तहत फायदा मिलेगा।’ इस ऑफर के तहत टिकटों की बुकिंग बुधवार से शुरू होगी जो 31 जुलाई तक चलेगी। ऑफर के तहत खरीदे गए टिकटों से 1 जुलाई से 31 अगस्त के बीच सफर किया जा सकेगा। बता दें कि पिछले हफ्ते सस्ती हवाई यात्रा मुहैया कराने वाली एयरलाइंस गोएयर ने भी छात्रों के लिए ऐसी ही स्कीम पेश की थी। इसके तहत, हवाई किराए और बैगेज एलाउंस में छूट दी गई थी।