राष्ट्रीय विमानन कंपनी एअर इंडिया ने शनिवार को कहा कि वह 15 दिसंबर से अहमदाबाद से सीधे लंदन के लिये उड़ान सेवा शुरू करेगी। गौरतलब है कि ठीक एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की थी कि दोनों शहरों के बीच सीधी उड़ान शुरू की जायेगी। एअर इंडिया लंदन के लिए चार उड़ानों का संचालन करती है जिनमें से तीन दिल्ली से और एक मुंबई से होती है।
एअर इंडिया ने एक बयान में कहा कि रोजाना उड़ान ब्रिटेन में रहने वाले 15 लाख भारतीयों के लिए वरदान होगा और इससे छह लाख से अधिक गुजरातियों की मांग पूरी होगी। मोदी ने शुक्रवार को लंदन में वेंबली स्टेडियम में 60,000 भारतीयों को संबोधित करते हुए कहा था ‘‘15 दिसंबर से लंदन और अहमदाबाद के बीच सीधी उड़ान शुरू हो जायेगी।’’