एयरलाइन कंपनी एयर एशिया कुआलालंपुर 4,999 रुपए में और सिंगापुर, सिडनी, मेलबॉर्न, बैंकॉक, ऑकलैंड, बाली, गोल्ड कोस्ट, लंगकावी, पर्थ और अन्य कई शहरों का हवाई सफर 6,499 रुपए में करवाएगी। कंपनी ने यह किराया गुरुवार को निकाली गई बिग सेल के तहत रखा है। इसके साथ ही कंपनी प्रिमियम फ्लैटबैड 13,299 में उपलब्ध करवा रही है।
Read Also: सिविल एविएशन पॉलिसी को मिली मंजूरी, अधिकतम 2500 रुपए में एक घंटे का हवाई सफर होगा मुमकिन
यह किराया नई दिल्ली एयरपोर्ट से शुरू किए गए हवाई सफर के लिए है। कंपनी का कहना है कि इस किराए में हर एक तरह के टैक्स शामिल हैं। साथ ही कहा है कि यह किराया केवल एक तरफ का है। कंपनी का कहना है कि बिग सेल के तहत तीस लाख सीटें हैं, जो बुक करवाई जा सकती हैं। यह बुकिंग 19 जून 2016 तक हो सकती है। इस स्कीम के तहत यात्रा चार जनवरी से 21 अगस्त 2017 तक की जा सकती है।
Read Also: Spicejet Offer: 511 रुपए में हवाई सफर, तीन दिन की टिकट सेल
Read Also: AirAsia ने पेश की सस्ते हवाई सफर की स्कीम, 999 रुपए में घरेलू और 2999 रुपए में विदेश का टिकट