आम लोगों को कोरोना काल में जबरदस्‍त महंगाई का सामना करना पड़ रहा है। पेट्रोल और डीजल की कीमत ने पहले ही मिडिल क्‍लास का दम निकाला है। रही सही कसर गैस सिलेंडर की कीमत में इजाफे ने कर दी। अब पीएनजी और सीएनजी में महंगाई देखने को मिली है। जहां दिल्‍ली एनसीआर में सीएनजी की कीमत में 90 पैसे प्रति किलो का इजाफा देखने को मिला है। वहीं दूसरी ओर पीएनजी के दाम में 1.25 रुपए की बढ़ोत्तरी हुई है। नई दर गुरुवार यानी आज सुबह 6 बजे से लागू हो गई हैं।

कितने हो गए सीएनजी के दाम : पहले बात सीएनजी के दाम की करें तो देश की राजधानी दिल्‍ली में सीएनजी की कीमत बढ़ोतरी के बाद 44.30 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई है। जबकि इससे पहले यह कीमत 43.40 रुपये थी। जबकि एनसीआर के बाकी शहरों की बात करें तो नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी की कीमत में 49.98 प्रति किलोग्राम हो चुकी है।

पीएनजी की कीमत में भी इजाफा : वहीं दूसरी ओर पाइप नेचुरल गैस की कीमत में भी इजाफा हुआ है। इंद्रप्रस्‍थ गैस लिमिटेड के अनुसार अब पीएनजी की नई कीमत 29.66 प्रति स्‍टैंडर्ड क्‍यूबिक मीटर हो गई है। एनसीआर में 29.61 रुपए स्‍टैंडर्ड क्‍यूबिक मीटर कर दी गई है। इससे पहले मार्च में सीएनजी की कीमत में 90 पैसे और पीएनजी की कीमत में 91 पैसे का इजाफा देखने को मिला था।

गैस सिलेंडर की कीमत में भी हो चुका है इजाफा : एक जुलाई को गैस सिलेंडी की कीमत में भी इजाफा देखने को मिला था। रसोई गैस के दाम 25.50 रुपए बढ़ाए गए थे। इस बढ़ोतरी के साथ ही अब एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 834.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है। अभी तक 14.2 किलो का रसोई गैस सिलेंडर दिल्ली में 809 रुपए में था।

पेट्रोल और डीजल की कीमत में लगातार इजाफा : वहीं दूसरी ओर पेट्रोल और डीजल की कीमत लगातार इजाफा किया गया है। गुरुवार को पेट्रोल की कीमत में पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया गया है। जबकि डीजल के दाम में 9 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी देखने को मिली है। खास बात तो ये है बुधवार को बीते साल 7 सालों से पेट्रो मंत्रालय देख रहे धर्मेंद्र प्रधान को हटाकर श‍िक्षा मंत्री बना दिया गया है। उनके स्थान पर हरदीप सिंह पुरी पेट्रो मंत्रालय की जिम्‍मेदारी सौंपी गई है।