देश की दिग्गज टेलिकॉम कंपनियों में से एक आइडिया सेलुलर ने भी अपने ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग का तोहफा दिया है। कंपनी ने महीने भर के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग सुविधा देने वाले दो पैक लॉन्च किए हैं। 148 और 348 रुपए के इन पैक में आइडिया ग्राहकों को लोकल तथा एसटीडी अनलिमिटेड वॉय कॉलिंग के साथ इंटरनेट डेटा की भी सुविधा दी जाएगी।
इन पैक्स की लॉन्चिंग के मौके पर आइडिया सेलुलर के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर शशी शंकर ने कहा, “भारत में लोगों को छुट्टी के दिनों में अपने करीबी लोगों से जुड़े रहने की इच्छा करती है। हमने अपने ग्राहकों को बिना रुकावट जुड़े रहने के लिए कम कीमत वाले ये पैक लॉन्च किए है। जिनके जरिए ग्राहक देशभर में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिग का लाभ ले सकेंगे।”
जानिए क्या है पैक:
– 148 रुपए वाले पैक में आइडिया प्रीपेड ग्राहक देशभर में कहीं भी लोकल तथा एसडीटी (आइडिया से आइडिया) वॉयस कॉलिंग का लाभ ले सकते हैं। इसके साथ ही उन्हें 50 एमबी का इंटरनेट डेटा भी दिया जाएगा। इसकी वैधता 28 दिन की होगी। वहीं अगर आपके पास 4जी हैंडसेट है तो आपको 50 नहीं 300 एमबी डेटा दिया जाएगा।
– 348 रुपए वाले पैक में आइडिया प्रीपेड ग्राहक देशभर में कहीं भी लोकल तथा एसडीटी (किसी भी नेटवर्क पर) वॉयस कॉलिंग का लाभ ले सकते हैं। इसके साथ ही उन्हें 50 एमबी का इंटरनेट डेटा भी दिया जाएगा। इसकी वैधता 28 दिन की होगी। वहीं अगर आपके पास 4जी हैंडसेट है तो आपको 50 नहीं 1 जीबी इंटरनेट डेटा दिया जाएगा।
– हालांकि कंपनी के मुताबिक, अलग-अलग सर्किल में इन पैक की कीमत भिन्न-भिन्न हो सकती है।
गौरतलब है कि रिलायंस जियो को टक्कर देने के लिए लगभग सभी दिग्गज टेलिकॉम कंपनियां अपने ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा देने लगी है। आइडिया से पहले एयरटेल भी ग्राहकों के लिए दो-दो अनलिमिटेड कॉलिंग व डेटा प्लान की घोषणा कर चुकी है। यहां क्लिक करके पढ़िए एयरटेल का अनलिमिटेड कॉलिंग प्लान।
