एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति और अडानी ग्रुप के मुखिया गौतम अडानी इन दिनों अपनी बिजनेस डील को लेकर सुर्ख़ियों में बने हुए हैं। अडानी ही नहीं उनके निवेशकों को भी इन डील्स से तगड़ा मुनाफा हो रहा है। जानकारी के मुताबिक, रविवार (15-मई-2022) को अडानी ग्रुप ने स्विट्ज़रलैंड के होल्सिम ग्रुप के साथ उसके भारत के सीमेंट कारोबार को खरीदने के लिए 10.5 बिलियन डॉलर में सौदा किया है। होल्सिम ग्रुप की भारत की चर्चित सीमेंट कंपनियों अंबुजा में 63.19 फीसदी हिस्सेदारी है जबकि एसीसी, अंबुजा सीमेंट की सहायक कंपनी है।
अडानी ग्रुप की ओर से अधिग्रहण की खबर मिलते ही सोमवार (16-मई-2022) को निवेशकों ने जमकर अंबुजा सीमेंट और एसीसी सीमेंट में मुनाफा कमाया। बाजार खुलने के बाद अंबुजा और एसीसी के शेयरों में 8 फीसदी तक का उछाल देखा गया।
ACC Cement का शेयर: बीएसई (BSE) पर एसीसी का शेयर 2149 रुपए के उपरी भाव पर खुला जबकि बीते शुक्रवार को यह 2,113 के भाव पर बंद हुआ था। वहीं, इस दौरान एसीसी का शेयर 8.25 फीसदी चढ़कर 2,288 रुपए के उपरी स्तर को छू गया।
Ambuja Cement का शेयर: इस डील के बाद अंबुजा सीमेंट के शेयरों के प्रति निवेशकों का रुझान दिखा। बीएसई पर कंपनी का शेयर 5.77 फीसदी चढ़कर 377.5 रुपए प्रति शेयर के स्तर को छू गया जबकि बीते शुक्रवार को अंबुजा सीमेंट का शेयर 358 रुपए पर बंद हुआ था।
Adani Enterprises में भी तेजी: अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी इंटरप्राइजेज में भी आज जोरदार तेजी देखने को मिली, कारोबारी सत्र के दौरान शेयर में करीब 4 फीसदी से अधिक की तेजी हुई। इस दौरान शेयर ने 2150 रुपए के स्तर को छुआ। बीते शुक्रवार को अडानी इंटरप्राइजेज 2055 के स्तर पर बंद हुआ था। बता दें, पिछले साल अडानी ग्रुप की ओर से शेयर बाजार को सूचना दी थी कि उसकी फ्लैगशिप कंपनी अडानी इंटरप्राइजेज के तहत अडानी सीमेंट का गठन किया है। वहीं, इसके अडानी सीमेंट की ओर गुजरात और महाराष्ट्र में दो सीमेंट प्लांट लगाने की खबरों ने भी जोर पकड़ा था।
देश की दूसरा बड़ा सीमेंट उत्पादक बना अडानी सीमेंट: अंबुजा और एसीसी सीमेंट के बाद अडानी ग्रुप, अल्ट्राटेक सीमेंट के बाद देश का दूसरा सबसे उत्पादक बन गया है। अल्ट्राटेक सीमेंट की सालाना उत्पादन क्षमता करीब 117 मिलियन टन है जबकि अंबुजा और एसीसी सीमेंट की संयुक्त उत्पादन क्षमता करीब 70 मिलियन टन है।