पेट्रोलियम नियामक पीएनजीआरबी ने अडाणी गैस लिमिटेड का लखनऊ में सीएनजी की खुदरा बिक्री के लिए लाइसेंस का आवेदन खारिज कर दिया है। बजाय इसके गेल इंडिया लिमिटेड और इंडियन ऑयल कार्प (आईओसी) के संयुक्त उद्यम शहर में लाइसेंस दिया गया है।
पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड (पीएनजीआरबी) ने 15 मार्च के आदेश में कहा कि उसने लखनऊ में नगर गैस वितरण नेटवर्क की स्थापना के लिए गेल और आईओसी के संयुक्त उद्यम ग्रीन गैस लिमिटेड का आवेदन स्वीकार किया है।
अडाणी गैस लिमिटेड ने 11 जून, 2008 को बोर्ड को लखनऊ में खुदरा गैस आपूर्ति के संबंध में यह कहते हुए आवेदन किया था कि उसने एक अक्तूबर 2007 से पहले लखनउ में काम शुरू कर दिया था। इसी दिन नियामक का गठन हुआ था।
ग्रीन गैस ने 20 मई, 2009 को नियामक के पास आवदेन किया जिसमें कहा गया कि उसके पास एक अक्तूबर, 2007 में पीएनजीआरबी बनने से पहले लखनउ में घरेलू उपयोग के लिए पाइप वाली गैस और वाहनों को सीएनजी की खुदरा आपूर्ति के लिए केंद्र सरकार की ‘अनुमति’ है।
पीएनजीआरबी ने हालांकि अडाणी के एक अक्तूबर, 2007 से पहले के काम की प्रगति और व्यय के संबंध में खामी पाई इसलिए उसने ग्रीन गैस को इसके लिए अनुमति दी।

