BY: SUKALP SHARMA, ANIL SASI
मोदी सरकार के पिछले दो कार्यकाल के दौरान एक आरोप विपक्ष द्वारा लगातार लगाया गया है- सरकार उद्योगपति गौतम अडानी पर मेहरबान है, उनकी कंपनी आसानी से कई बड़े टेंडर मिल जाते हैं। अब उन आरोपों के बीच एक सेक्टर में जरूर अडानी कंपनी की छाप काफी मजबूत हो गई है। देश का जो पोर्ट सेक्टर है, वहां पर कुछ ही सालों के अंदर में अडानी कंपनी की मोनोपोली सी हो गई है। इंडियन एक्सप्रेस ने कुछ ऐसे आंकड़ों की पड़ताल की है जिससे ये बात सच भी साबित होती है।
तेजी से बढ़ रहा अडानी पोर्ट
पिछले 10 सालों में ही अडानी पोर्ट चार गुना से ज्यादा कार्गो हैंडल कर रहा है, यानी कि 2023 में ही 337 मिलियन टन। बड़ी बात ये भी है कि जिस समय पूरे पोर्ट सेक्टर की ग्रोथ 4 फीसदी के करीब रही है, अकेले अडानी पोर्ट ही 14 प्रतिशत की विकास दर के साथ आगे बढ़ रहा है। यहां भी अगर अडानी पोर्ट के आंकड़ो हटा दिया जाए तो पूरे पोर्ट सेक्टर की ग्रोथ रेट 2.7 फीसदी ही रह जाती है।
यहां ये समझना भी जरूरी है कि देश में दो तरह के पोर्ट होते हैं- एक वो जिन्हें सरकार चला रही है और दूसरे वो जिन्हें निजी कंपनियां हैंडल करती हैं। अब ये जो निजी पोर्ट या कहना चाहिए जिन पर अडानी कंपनी का जोर है, उनका मार्केट शेयर 50 फीसदी को भी पार कर चुका है। वैसे एक और वजह से अडानी पोर्ट चर्चा में चल रहे हैं। किसी भी पोर्ट की सक्सेस का पैरामीटर ये भी रहता है कि कार्गो शिप का कितनी देर में वहां से एंट्री और एग्जिट हो रहा है।
दूसरों से खुद को अलग कैसे बनाता अडानी पोर्ट?
अब यहां भी अडानी पोर्ट का प्रदर्शन जरूरत से ज्यादा शानदार चल रहा है। वो मात्र 0.7 दिनों का वक्त लेता दिख रहा है, वहीं दूसरे सरकारी पोर्ट्स को उन्हीं कारगे शिप्स को निकालने में दो दिन का वक्त लग जाता है। अडानी पोर्ट की ग्रोथ को ऐसे भी समझा जा सकता है कि साल 2013 तक अडानी पोर्ट की कार्गो क्षमता थी, वो करीब 91 मिलियन टन की रही। उस समय इसे कुल कार्गो का 10 फीसदी माना जा सकता है, लेकिन वर्तमान में अडानी पोर्ट 155 मिलियन टन का कार्गो तक हैंडल कर रहा है।
वैसे पिछले 10 सालों में सिर्फ पोर्ट सेक्टर में ही अडानी कंपनी की ग्रोथ नहीं हुई है, बल्कि इस समय सबसे बड़े निजी प्राइवेट एयरपोर्ट का तमगा भी इन्हीं को जाता है, सबसे बड़ी सीमेंट मैन्युफैक्चरर भी अडानी कंपनी ही है। अभी तक अडानी ग्रुप ने इन आंकड़ों पर कोई सफाई पेश नहीं की है।