अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने मंगलवार (26 जुलाई, 2022) को अडानी एंटरप्राइजेज की एजीएम (Annual General Meeting) में शेयरधारकों को संबोधित किया। इस दौरान अडानी ने कंपनी की ओर से हासिल की गई उपलब्धियों और कंपनी की भविष्य की योजनाओं के बारे में बताया।
उन्होंने कहा कि बीते एक साल कंपनी ने कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं। अडानी ग्रुप के पास देश की सबसे बड़ी एफएमसीजी कंपनी अडानी विल्मर है। हम देश के दूसरे सबसे बड़े सीमेंट उत्पादक बन गए हैं। देश के सबसे बड़े एयरपोर्ट ऑपरेटर है। हमने डाटा सेंटर, क्लाउड कंप्यूटिंग, मेटल, डिजिटल सुपर ऐप और एयरोस्पेस जैसे क्षेत्रों में एंट्री की हैं। इसके साथ अडानी अडानी 200 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंच गया है।
ग्रीन एनर्जी में 70 बिलियन डॉलर का निवेश करेगा अडानी ग्रुप
अडानी ने कहा कि हमारी कंपनियों ने भारत में निवेश से कभी भी कदम पीछे नहीं खींचे हैं। हम सभी क्लाइमेट चेंज को लेकर बड़े- बड़े भाषण देते हैं, हमारा देश दुनिया के उन चुनिंदा देशों में से हैं, जिसने कोरोना और एनर्जी क्राइसिस के दौरान भी रिन्यूएबल में निवेश करना जारी रखा। हमने यह सब ऐसे समय पर किया, जब कई विकसित देशों ने रिन्यूएबल एनर्जी में निवेश बंद कर दिया था।
उन्होंने आगे कहा कि कोई भी देश भारत जैसी स्थिति में नहीं है। हमारे इस आत्मविश्वास के पीछे सबसे बड़ी वजह भविष्य में न्यू एनर्जी में ग्रुप की ओर से 70 बिलियन डॉलर का निवेश करना है। हमारी कोशिश भारत को एक ग्रीन एनर्जी के निर्यातक के रूप में विकसित करना है। इसके साथ ही उन्होंने हाइड्रोजन को भविष्य का ईंधन बताया।
ग्रीन एनेर्जी में अडानी ग्रुप के विस्तार के बारे में कहा कि 2015 के बाद से कंपनी की रिन्यूएबल एनर्जी उत्पादन करने की क्षमता में 300 फीसदी से अधिक की वृधि हुई है। पिछले वित्त वर्ष 2020-21 की तुलना में यह वित्त वर्ष 2021-22 में 125 फीसदी बढ़ा है।
दुनिया में चौथे सबसे अमीर व्यक्ति अडानी
कारोबार विस्तार के साथ-साथ गौतम अडानी की संपत्ति में बड़ा इजाफा हुआ है। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक, गौतम अडानी 114 अरब डॉलर की संपत्ति है और वे दुनिया के चौथे सबसे अमीर व्यक्ति हैं।