Stock Market Closing: भारतीय शेयर मार्केट आज यानी 21 नवंबर को पिछले कई दिनों की तरह गिरावट के साथ बंद हुआ। बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज 422.59 अंक गिरकर 77,155.79 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 50 (Nifty 50) 168.60 गिरकर 23,349.90 के स्तर पर रह गया। बात करें निफ्टी बैंक (Nifty Bank) की तो 253.60 पॉइन्ट डाउन रहकर यह 50,372.90 अंकों पर रह गया। गौतम अडानी, सागर अडानी और अन्य लोगों पर अमेरिका में लगे रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी के आरोपों के चलते आज अडानी ग्रुप के शेयरों में भी 22.61 प्रतिशत तक गिरावट आ गई।
उद्योगपति गौतम अदाणी पर अमेरिका में रिश्वत देने और धोखाधड़ी के आरोपों के बीच समूह की कंपनियों के शेयरों में तेज गिरावट दर्ज हुई। इससे भी स्थानीय बाजार प्रभावित हुआ। इसके अलावा, विदेशी संस्थागत निवेशकों की पूंजी निकासी और एशियाई तथा यूरोप के शेयर बाजारों में कमजोर रुख से भी धारणा प्रभावित हुई।
Gautam Adani News: US में रिश्वतखोरी मामले पर Adani Group का पहला बयान, गौतम अडानी पर लगे गंभीर आरोपों पर दिया ये जवाब
अडानी पोर्ट के शेयर 13 प्रतिशत नीचे
कारोबार के दौरान एक समय Sensex 775.65 अंक तक लुढ़क गया था। सेंसेक्स के तीस शेयरों में अडानी पोर्ट 13 प्रतिशत नीचे आया। गौतम अदाणी पर अमेरिकी अभियोजकों ने भारत में सौर बिजली अनुबंध हासिल करने के लिए अनुकूल शर्तों के बदले भारतीय अधिकारियों को 25 करोड़ डॉलर की रिश्वत देने का आरोप लगाया है।
इन खबरों के बाद अडानी समूह की कंपनियों के शेयरों में गिरावट आई है। अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी एनर्जी सोल्यूशंस, अडानी पोर्ट्स और अडानी ग्रीन एनर्जी में करीब 23 प्रतिशत तक की गिरावट आई। इसके अलावा, भारतीय स्टेट बैंक, एनटीपीसी, आईटीसी, एशियन पेंट्स, बजाज फाइनेंस और बजाज फिनर्स भी प्रमुख रूप से नुकसान में रहे।
Gautam Adani के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी, US में लगे रिश्वत के आरोप, Adani Green Energy ने रद्द की 600 मिलियन डॉलर की बॉन्ड डील
दूसरी तरफ, लाभ में रहने वाले शेयरों में पावर ग्रिड, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और एक्सिस बैंक शामिल हैं। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 3,411.73 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे। घरेलू शेयर बाजार महाराष्ट्र में चुनाव के कारण बुधवार को बंद था। एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट लाभ में रहा। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.13 प्रतिशत उछलकर 73.71 डॉलर प्रति बैरल रहा। बीएसई सेंसेक्स मंगलवार को 239.37 अंक चढ़ा था जबकि एनएसई निफ्टी में 64.70 अंक की तेजी रही थी।