Adani Hindenburg Swiss Bank row: जनवरी 2023 का वो महीना था जब अचानक से एक अमेरिकी शॉर्ट सेलर कंपनी Hindenburg Research का नाम भारतीय मीडिया की सुर्खियां बन गया। और वजह थी देश के सबसे बड़े उद्योगपतियों में से एक गौतम अडानी (Gautam Adani) के अडानी ग्रुप (Adani Group) पर टैक्स हैवन देशों के जरिये बाजार नियमों को तोड़ने का आरोप लगाया था। इसके अलावा शेयरों की कीमत बढ़ाने के लिए गड़बड़ी के आरोप भी अडानी ग्रुप पर लगे थे। इसके बाद अडानी ग्रुप की सभी कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट आई लेकिन करीब एक साल तक चली SEBI की जांच और सुप्रीम कोर्ट से क्लीन चिट मिल गई। और पिछले कुछ महीनों से अडानी के कारोबार में तेजी देखी जा रही थी। लेकिन एक बार फिर हिंडनबर्ग ने अडानी ग्रुप पर एक नई रिपोर्ट के जरिए निशाना साधा है। हालांकि, हर बार की तरह इस बार भी अडानी ग्रुप की तरफ से इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया गया है।
अडानी ग्रुप ने हिंडनबर्ग की उस रिपोर्ट को पूरी तरह से खारिज कर दिया है। स्विस बैंकों में 310 मिलियन डॉलर (2600 करोड़ रुपये) की रकम फ्रीज होने की रिपोर्ट को ‘आधारहीन आरोप’ बताते हुए नकार किया है। बिजनेस टायकून की तरफ से जोर देकर कहा गया है कि उनके ग्रुप का स्विस कोर्ट की प्रक्रिया में किसी तरह का कोई भागीदारी नहीं है और ना ही कंपनी का कोई भी खाता किसी अथॉरिटी द्वारा जब्त किया गया है।
अडानी ग्रुप ने एक बयान जारी कर कहा है कि आरोप साफतौर पर निर्रथक, तर्कहीन और बकवास हैं और यह ग्रुप की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने के लिए एक ही समूह द्वारा एकजुट होकर काम करने का एक और सुनियोजित व घृणित प्रयास है। बयान में कहा गया है, ‘हम लगाए गए निराधार आरोपों को स्पष्ट रूप से अस्वीकार और खंडन करते हैं। अडानी समूह की किसी भी स्विस कोर्ट की कार्यवाही में कोई भागीदारी नहीं है, न ही हमारी कंपनी का कोई खाता किसी अथॉरिटी द्वारा जब्त किया गया है। इसके अलावा, कथित आदेश में भी, स्विस अदालत ने ना तो हमारे समूह की कंपनियों का जिक्र किया है, न ही हमें ऐसे किसी अथॉरिटी या रेगुलेटरी बॉडी से स्पष्टीकरण या जानकारी के लिए कोई अनुरोध प्राप्त हुआ है।’
अडानी ग्रुप की तरफ से जारी किए गए बयान में आगे कहा गया, ‘हम फिर से यह दोहराते हैं कि हमारे विदेशी होल्डिंग स्ट्रक्चर, पूरी तरह से पारदर्शी, डिस्क्लोज्ड और सभी प्रसंगिक कानूनों के अनुरूप है। ये आरोप स्पष्ट रूप से निर्रथक, तर्कहीन और बेतुके हैं। हमें यह कहने में कोई झिझक नहीं है कि यह हमारे समूह की प्रतिष्ठा और मार्केट वैल्यू को अपरिवर्तनीय नुकसान पहुंचाने के लिए एक ही समूह द्वारा एकजुट होकर किया गया एक और सुनियोजित और घिनौना प्रयास है’।
X पर एक पोस्ट में यूएस की शॉर्ट सेलर कंपनी ने स्विस मीडिया आउटलेट Gotham City की रिपोर्ट का हवाला दिया। और आरोप लगाया कि स्विस अधिकारियों ने अडानी ग्रुप पर चल रही जांच के तहत कई अलग-अलग स्विस बैंक अकाउंट में मौजूद 310 मिलियन यूएस डॉलर फ्रीज कर दिए हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर