अपने ऊपर लग रहे आरोपों के बीच अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने बड़ा बयान दिया है। गौतम अडानी ने समाचार एजेंसी ANI से बातचीत में कहा कि अडानी ग्रुप देश के 25 राज्यों में काम करता है और सभी जगह बीजेपी ही नहीं सरकार नहीं है बल्कि कांग्रेस की सरकारें भी है। उन्होंने कहा कि हम बीजेपी या कांग्रेस के साथ नहीं बल्कि सरकार के साथ काम कर रहे हैं।
हम सभी सरकारों के साथ काम कर रहे- गौतम अडानी
गौतम अडानी ने कहा कि जब तक कहीं कोई राजनीति नहीं हो रही है, तब तक हमे किसी भी सरकार के साथ काम करने में कोई दिक्कत नहीं है। उन्होंने कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर के मामले में जो कंपनियां अडानी ग्रुप से बड़ी है, वह 25 फीसदी भी काम नहीं कर रही है, जो हम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री के आधार पर वह हमसे भले ही बड़ी हैं लेकिन बुनियादी ढांचे के आधार पर नहीं।
धारावी प्रोजेक्ट को लेकर अडानी का बयान
धारावी प्रोजेक्ट को लेकर भी गौतम अडानी ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा, “व्यक्तिगत रूप से न केवल अच्छे दृष्टिकोण के लिए, बल्कि अपने स्तर पर भी मैं हमेशा सोचता रहता हूं कि क्या यह विशेष परियोजना एक विरासत बना सकती है। आज अडानी ग्रुप के पास कई सफल कहानियां हैं। मैं 62 साल का हूं और रिटायर होने से पहले इस प्रोजेक्ट को ऐसा करके जाना जाता हूं कि अगले 15 साल इसकी चर्चा हो। हम दस लाख की आबादी को सम्मान कैसे प्रदान कर सकते हैं? पिछले 40 वर्षों में तीन बार इसकी कोशिश की गई, लेकिन असफल रहे। 5-10 वर्षों में, मैं इसे वास्तविकता बनाना चाहता हूं ताकि (धारावी में) दस लाख लोग अगले 50 वर्षों तक याद रखें।”
अपनी पढ़ाई को लेकर गौतम अडानी ने कहा, “मैंने अपना कॉलेज पूरा नहीं किया है, मैंने अपना पहला वर्ष भी पूरा नहीं किया है। दसवीं कक्षा के बाद भी मैं आत्मविश्वास से बोलने में असमर्थ था। मैंने अपनी स्कूली शिक्षा गांव में की। जब मैं अपनी आंखें बंद करता हूं, मुझे याद आता है कि बिना पारिवारिक पृष्ठभूमि, पैसे और शिक्षा के मैं आज इस पद पर कैसे पहुंचा हूं।”
वर्क लाइफ बैलेंस को लेकर भी गौतम अडानी ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि आपका वर्क लाइफ तभी बैलेंस होता है जब आप वह काम करते हो जो आपको करना पसंद है।