अडानी ग्रुप की सीमेंट कंपनी को बंपर फायदा हुआ है। अडानी ग्रुप की सीमेंट कंपनी एसीसी लिमिटेड ने चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं। नतीजों के अनुसार एसीसी लिमिटेड को जबरदस्त मुनाफा हुआ है। तिमाही के नतीजे आने के बाद एसीसी लिमिटेड के शेयर भी बढ़े। हालांकि बाद में इसमें कुछ गिरावट देखने को मिली।
एसीसी लिमिटेड का नेट प्रॉफिट बढ़कर हुआ 1092 करोड़
सोमवार यानी 27 जनवरी को ही एसीसी लिमिटेड ने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही का रिजल्ट घोषित किया। कंपनी के अनुसार एसीसी लिमिटेड ने दिसंबर तिमाही में 103 फ़ीसदी का मुनाफा हासिल किया। कंपनी का नेट प्रॉफिट 1092 करोड़ रुपये रहा है। जबकि पिछली तिमाही में यह 538 करोड़ रुपये था।
दिसंबर में एसीसी लिमिटेड कंपनी का रेवेन्यू 5927 करोड़ रुपये रहा। बता दें कि पिछले 5 सालों में किसी भी तिमाही में एसीसी का यह अब तक का सबसे ज्यादा रेवेन्यू है। एसीसी लिमिटेड के सीईओ अजय कपूर ने एक बयान जारी किया, जिसमें उन्होंने बताया कि कंपनी के प्रीमियम सीमेंट प्रोडक्ट की मांग काफी अधिक रही, जिसकी वजह से सेल्स वॉल्यूम में भी तेजी आई। उन्होंने कहा कि प्रीमियम प्रोडक्ट की सेल में 32 फ़ीसदी का इजाफा देखा गया।
बजट में रेल यात्रियों के लिए हो सकती हैं बड़ी घोषणाएं, जानें क्या सस्ता होगा किराया
88.9 एमटीपीए तक पहुंच गई अडानी ग्रुप की सीमेंट क्षमता
अडानी ग्रुप में सीमेंट की दो कंपनियां है, जिनके नाम एसीसी और अंबुजा सीमेंट्स है। अडानी ग्रुप का लक्ष्य साल 2050 तक नेट जीरो हासिल करना है। बता दें कि अडानी ग्रुप की कंपनी अंबुजा सीमेंट की सहायक कंपनियों में एसीसी लिमिटेड, पेन्ना सीमेंट, सांघी इंडस्ट्रीज लिमिटेड शामिल है। अडानी ग्रुप की सीमेंट क्षमता वर्तमान में 88.9 एमटीपीए तक पहुंच गई है।
एसीसी कंपनी ने जानकारी देते हुए बताया कि दिसंबर तिमाही के दौरान Ebitda 1116 करोड़ रुपए लेवल पर रिपोर्ट हुआ है। वहीं कंपनी का मार्जिन 18.8% के लेवल पर रिपोर्ट हुआ है जो अब तक का सबसे हाई है। तिमाही के दौरान परिचालन से एसीसी का राजस्व साल दर साल 7% से अधिक बढ़कर तीसरी तिमाही में 5,207.29 करोड़ रुपये हो गया। इससे 12 गुना वृद्धि के साथ 720.1 करोड़ रुपये और अन्य आय में 17 गुना वृद्धि से कंपनी की कुल आय को भी फायदा हुआ।