आर्थिक मंदी का असर शेयर बाजार पर साफ दिखाई दे रहा है। शेयर बाजार में शेयरों के भाव गिरने के कारण निवेशकों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। विदेशी संस्थागत निवेशकों के बाजार से पूंजी निकालने से बाजार में गिरावट दिख रही है। शेयर बाजार में गिरावट से नुकसान उठाने वालों में दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला भी शामिल हैं।

बिजनेस टुडे की खबर के अनुसार डेल्टा कॉर्प के शेयरों में गिरावट कारण दिग्गज निवेश राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला को पिछले एक साल में 244.90 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा है। डेल्टा कॉर्प के शेयरों में पिछले एक साल के दौरान 45.87 फीसदी की गिरावट आई है।

राकेश झुनझुनवाला के पास डेल्टा कॉर्प के 1.15 करोड़ शेयर हैं। यह कंपनी के शेयरों में हिस्सेदारी का 4.24 फीसदी है। जबकि उनकी पत्नी के पास 85 लाख शेयर हैं। रेखा ने 21 अगस्त को 266.95 रुपये प्रति शेयर के हिसाब कंपनी के करीब 3.14 फीसदी शेयर खरीदे थे।

वहीं, इस साल की जून में खत्म हुई तिमाही में कंपनी के शेयरों के भाव गिरकर 144.50 रुपये पर पहुंच गए हैं। शेयरों में गिरावट के कारण अकेले डेल्टा कॉर्प के निवेशकों को पिछले एक साल में 3217.41 करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है। बाजार की इस स्थिति पर राकेश झुनझुनवाला का कहना है कि उन्होंने बाजार में ऐसी निराशा पहले कभी नहीं देखी थी।

ईटी नाऊ को दिए इंटरव्यू में राकेश ने कहा कि बाजार में इस समय खरीददारी करने का मौका है लेकिन बाजार के तुरंत फिर से उठने की उम्मीद बहुत ज्यादा नहीं की जा सकती है। उन्होंने कहा कि ऐसी कोई एक चीज नहीं है जिससे कि मार्केट सेंटिमेंट फिर से बदल जाए। हमें सेंटिमेंट में सुधार के लिए कई उपाय करने होंगे।

झुनझुनवाला ने कहा कि स्थिति से उबरने के लिए सरकार की तरफ से किए गए उपाय भी इसमें मददगार साबित होंगे। मालूम हो कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को बाजार और अर्थव्यवस्था में मजबूती के लिए कई कदमों की घोषणा की थी।

इसमें विदेशी निवेशकों पर सरचार्ज में की गई बढ़ोतरी को वापस लेना, लंबी और छोटी अवधि के पूंजीगत लाभ पर लगाए गए सरचार्ज के वापस लेना शामिल था। सरकार ने स्टार्टअप्स और उनके निवेशकों की कठिनाइयों को कम करने के लिए एंजेल टैक्स प्रावधानों को वापस लेने का निर्णय लिया था।