देश में सीमेंट उत्पादन में बड़ा योगदान देने वाली कंपनी ACC को तीसरे तिमाही के दौरान 91 करोड़ के स्टैंडअलोन का घाटा हुआ है, जबकि पिछले वित्त वर्ष के इस तिमाही के दौरान कंपनी को 449 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। वहीं जून तिमाही के दौरान कंपनी को 222 करोड़ रुपये का फायदा हुआ था। 17 अक्टूबर, 2022 को कंपनी ने सितंबर तिमाही नतीजे जारी किए हैं।
गौरतलब है कि अडानी ग्रुप ने इस तिमाही के दौरान ही ACC सीमेंट कंपनी को खरीदा था। अडानी ग्रुप ने करीब 6.4 अरब डॉलर में अंंबुजा और एसीसी को खरीदा था। ग्रुप ने अंबुजा सीमेंट को 385 रुपये के शेयर प्राइज पर और एसीसी में 2,300 रुपये के शेयर प्राइज पर डील की है। अंबुजा और एसीसी की डील 16 सितंबर को पूरी हुई थी।
अडानी के खरीदने के बाद गिरे ACC के शेयर
अंबुजा और एसीसी सीमेंट कारोबार करने वाली कंपनी के खरीदारी के बाद गौतम अडानी देश के दूसरे सीमेंट कारोबारी बन चुके हैं। हालांकि सीमेंट कारोबार की कमान उनके बेटे करण अडानी संभाल रहे हैं। ACC को तीन महीने में 91 करोड़ के घाटे की एक वजह यह है कि उसके शेयरों में तेज गिरावट हुई है। पिछले एक महीने के दौरान ACC सीमेंट के शेयर 14.43 प्रतिशत तक गिर चुके हैं।
सिर्फ पांच दिनों में एसीसी सीमेंट में 4.44 फीसदी की गिरावट आई है। हालांकि कंपनी ने छह महीने में 4.86 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। ऐसे में कहा जा रहा है कि कंपनी के शेयरों में गिरावट अडानी ग्रुप के अधिग्रहण के बाद ज्यादा हुई है।
ACC कंपनी की सेल 7 फीसदी अधिक
कंपनी की सेल इस तिमाही 7 फीसदी बढ़कर 3,910 करोड़ रुपये हो चुकी है, जो पिछले साल इसी तिमाही के दौरान 3,653 करोड़ रुपये था। इसके अलावा, कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट 16 करोड़ रुपये इस तिमाही में रहा है, जो पिछले साल इस तिमाही में 713 करोड़ रुपये था। वहीं इसका मार्जिन 0.4 फीसदी पर आ चुका है, जिसके 6 फीसदी होने की उम्मीद की जा रही थी।
कंपनी ने तिमाही में कितना किया खर्च
कंपनी के खर्च की बात करें तो इस तिमाही के दौरान इस तिमाही में 30 फीसदी बढ़कर 4ृ162 करोड़ रुपये हो चुका है, जबकि इस तिमाही में पिछले साल 3,204 करोड़ रुपये था।