Aamir Khan Birthday, Net Worth: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान आज (14 मार्च 2024) अपना 59वां जन्मदिन मना रहे हैं। आमिर खान आज फिल्म इंडस्ट्री में उस मुकाम पर हैं जहां हर एक्टर खुद को देखना चाहता है। लेकिन आमिर खान के लिए उनका फिल्मी सफर आसान नहीं रहा है। आज हम आपको बताएंगे बॉलीवुड में कई सुपरहिट फिल्मों में जबरदस्त एक्टिंग करने वाले आमिर खान की नेट वर्थ, फिल्म, असली नाम और अनसुने किस्से के बारे में…
Aamir Khan Movies
आमिर खान हमेशा से ही फिल्मों के चुनाव को लेकर काफी सजग रहे हैं। अपनी हर फिल्म और हर रोल में परफेक्शन देना उनकी खासियत रही है और यही वजह है कि उन्हें उनके फैंस ने मिस्टर परफेक्शनिस्ट (‘Mr. Perfectionist’) का तमगा दिया। उनकी आखिरी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ साल 2022 में आई थी। इस फिल्म में लीड रोल में उनके साथ एक्ट्रेस करीना कपूर थीं। हालांकि, फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कामयाबी नहीं मिली लेकिन आमिर की एक्टिंग की तारीफ हुई। अब आमिर खान 2024 में एक बार फिर फिल्म ‘सितारे जमीं पर’ लेकर आ रहे हैं। ‘दंगल’, PK और ‘3 ईडियट्स’ जैसी फिल्मों ने देश ही नहीं दुनियाभर में कामयाबी के नए झंडे गाड़े।
Aamir Khan Net worth
Forbes के मुताबिक, आमिर खान की नेट वर्थ करीब 1862 करोड़ रुपये है। ऐसा कहा जाता है कि आमिर खान के बचपन के दिन काफी मुश्किलों में गुजरे और एक समय वह 6 रुपये के लिए भी मोहताज थे। उनकी और उनके भाई-बहन की स्कूल फीस देर से जमा होती थी और असेंबली में प्रिंसिपल उनका नाम सारे बच्चों के सामने बोलती थीं। उनकी स्कूल की फीस सिर्फ 6 रुपये ही थी।
Aamir Khan Property
मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान के पास आज मुंबई के बांद्रा में एक सी-फेसिंग बंगला है। यह बंगला 5 हजार स्क्वायर फुट में फैला हुआ है। जानकारी के मुताबिक, उनके इस आलीशान घर की वैल्यू करीब 60 करोड़ रुपये है। आमिर के पास एक फार्म हाउस भी है जो पंचगनी में है और इसका दाम करीब 7 करोड़ रुपये है।
Aamir Khan Car Collection
आमिर खान के पास कई महंगी गाड़ियां है। उनकी रोल्स रॉयस घोस्ट कार काफी महंगी है और इसका दाम 7.95 करोड़ रुपये है। इसके अलावा आमिर के पास 10.50 करोड़ रुपये वाली मर्सिडीज बेंज एस600 भी है।
Aamir Khan Real Name
क्या आपको पता है कि आमिर खान का असली नाम क्या है? आमिर का असली नाम मोहम्मद आमिर हुसैन खान था। लेकिन फिल्म इंडस्ट्री ज्वॉइन करने के बाद उन्होंने इसे शॉर्ट करके आमिर खान कर लिया। उनका जन्म 14 मार्च 1965 को मुंबई में हुआ था। उनके पिता ताहिर हुसैन और मां जीनत हुसैन हैं। उनके पिता एक फिल्म मेकर थे और चाचा नासिर हुसैन फिल्म मेकर के अलावा डायरेक्टर भी थे।