7th Pay Commission, 7th CPC Latest News Today 2019, 7th Pay Commission Latest Hindi News: केंद्र सरकार के बाद पंजाब सरकार ने भी अपने राज्य के कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा दिया है। पंजाब सरकार ने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता तीन प्रतिशत बढ़ा दिया है। मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के कार्यालय से यह जानकारी जारी की गई है। जानकारी में बताया गया है कि पंजाब के सभी सरकारी कर्मचारियों का डीए 3 प्रतिशत बढ़ा दिया गया है।
राज्य कर्मचारियों और पेंशनधारकों को 1 नवंबर बढ़े हुए महंगाई भत्ते का लाभ मिलेगा। गौरतलब है कि इससे पहले मोदी सरकार ने भी केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में 5 फीसदी इजाफा किया था। पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने बातचीत के दौरान कहा कि सरकारी कर्मचारियों की कड़ी मेहनत और लगन देखकर सीएम अमरिंदर सिंह ने डीए में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी का आदेश दिया है। इस इजाफे के चलते पंजाब सरकार पर साल करीब 480 करोड़ रुपये का भार पड़ेगा। बता दें कि कुछ दिन पहले ही वित्त मंत्रालय ने केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारकों का महंगाई भत्ता 12 फीसदी से बढ़ाकर 17 फीसदी कर दिया था। साथ ही बढ़े हुए डीए का फायदा 1 जुलाई 2019 से एरियर के रूप में दिए जाने की घोषणा की गई थी।
IRCTC: Indian Railways ने रद्द कर दीं आज चलने वाली 219 ट्रेन, कई के रूट और टाइम भी बदले
गौरतलब है कि हाल ही में भारतीय रेल ने अपने कर्मचारियों के लिए 78 दिनों के बोनस का ऐलान किया था। यह बोनस रेलवे में ग्रुप बी, ग्रुप सी और ग्रुप डी के नॉन-गजेटेड कर्मचारियों के लिए था। रेलवे के इस ऐलान से लगभग 12 लाख नॉन गजेटेड कर्मी लाभान्वित होंगे और उन्हें फेस्टिव सीजन से पहले 17,951 रुपए बोनस के रूप में मिलेंगे।