7th Pay Commission, 7th CPC Latest News Today 2019, 7th Pay Commission Latest Hindi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली NDA सरकार ने फेस्टिव सीजन में अपने कई कर्मचारियों को खुशखबरी दी है। दरअसल, केंद्र ने हाल ही में सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के तहत सरकारी कैंटीनों में काम करने वाले कन्फेक्शनर्स और असिस्सटेंट कन्फेक्शनर्स को कुकिंग अलाउंस देने का ऐलान किया है। सरकार इस भत्ते के रूप में इन कर्मचारियों को एक-एक हजार रुपए देगी और यह बढ़ोतरी एक अक्टूबर 2019 से तत्काल प्रभाव में आएगी। सरकार इस संबंध में आधिकारिक अधिसूचना भी जारी कर चुकी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरकाप ने अपने आदेश में केंद्र सरकार की कैंटीनों में नॉन स्टैटुअचरी डिपार्टमेंटल कैंटीनों में कार्यरत सैकड़ों असिस्टेंट कुक्स से कहा है कि वह उन्हें रिस्क एंड हार्डशिप अलाउंस भी मुहैया कराएगी।

Sarkari Naukri- Sarkari Result 2019 LIVE Updates: Check Here

जानकारी के अनुसार, इन कर्मचारियों को साल 2016 से पे पैनल का लाभ मिल रहा है। चूंकि, पैनल बेसिक पे की रकम बढ़ा चुका है, इसलिए भत्तों को खत्म कर दिया गया है। हालांकि, सरकार की ओर से कुछ भत्ते कर्मचारियों की मांग के बाद दोबारा मुहैया कराए गए।

Indian Railway ने रद्द कर दीं आज चलने वाली 264 ट्रेन, 84 के बदल डाले रूट

 

इसी बीच, खबर है कि केंद्र सरकार के कर्मचारियों द्वारा लंबे समय से की जा रही डीए में बढ़ोतरी की मांग पूरी हो सकती है। सूत्रों के हवाले से कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि जल्द ही केंद्रीय कैबिनेट की इस सिलसिले में बैठक हो सकती है, जिसमें इस संदर्भ में फैसला भी हो सकता है।

हालांकि, इस चीज में महाराष्ट्र और हरियाणा के विधानसभा चुनाव अड़ंगा बन सकते हैं। दरअसल, इन्हीं दोनों राज्यों में विस चुनाव की वजह से सरकार को पहले इस चीज के लिए पहले केंद्रीय चुनाव आयोग (भारतीय निर्वाचन आयोग) की अनुमति चाहिए होगी।

बता दें कि केंद्रीय कर्मचारी लंबे वक्त से न्यूनतम वेतन को बढ़ाने और फिटमेंट फैक्टर दुरुस्त करने की मांग पर अड़े हैं। मोदी सरकार के पिछले कार्यकाल में भी उन्हें इस संदर्भ में कोई अच्छी खबर हाथ न लगी थी। सरकार के सूत्रों और मामले से जुड़े जानकारों की मानें तो केंद्र इस बाबत गंभीरता और गहनता से विचार कर रहा है। संभवतः दोनों राज्यों में विधानसभा चुनाव निपटने के बाद इस मामले में सरकार बड़ा ऐलान कर सकती है।