7th Pay Commission, 7th CPC Latest News Today 2019, 7th Pay Commission Latest Hindi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों को जल्द ही गुड न्यूज दे सकती है। सरकार इन कर्मियों के डीए में पांच फीसदी बढ़ोतरी के फैसले पर विचार कर रही है, जबकि कई कर्मचारियों के प्रमोशन होने के भी चांस हैं। दरअसल, केंद्र सरकार के कर्मचारी लंबे समय से वेतन बढ़ोतरी की आस में हैं। मौजूदा वक्त में उन्हें और राज्य सरकार के कर्मियों को 12 फीसदी डीए (डियरनेस अलाउंस) मिल रहा है, जो कि जनवरी 2019 में लागू हुआ था। अब यही कर्मचारी शेष साल के लिए घोषित किए जाने वाले डीए संबंधी ऐलान के इंतजार में है। वे इसकी जुलाई से राह देख रहे हैं।

ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (एआईसीपीआई) डेटा के मुताबिक, सरकारी कर्मचारी एच-2 2019 के डीए में पांच फीसदी की उम्मीद कर रहे हैं। कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो डीए के ऐलान में देर भी हो सकती है और यह चीज सितंबर तक अटक सकती है।

ऐसे में माना जा रहा है कि डीए का ऐलान सरकार त्यौहार के मौसम में करेगी, जब दशहरा आसपास होगा। हालांकि, कई रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया कि डीए का ऐलान अगस्त में हो सकता है और सरकार इसमें देरी नहीं करेगी। बता दें कि डीए का ऐलान अर्ध-वार्षिक स्तर पर किया जाता है।

डीए बढ़ोतरी पर फैसला लेने वालों में शामिल एजी ब्रदरहुड के पूर्व अध्यक्ष हरिशंकर तिवारी ने मीडिया से इस बारे में बताया- एआईसीपीआई डेटा के हिसाब से जुलाई, 2019 डीए की घोषणा अभी बाकी है। डीए में पांच फीसदी वृद्धि (एच-2 2019 में) हो सकती है।

[bc_video video_id=”6050296051001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

उन्होंने इसके अलावा कहा कि डीए बढ़ोतरी में देर नहीं होनी चाहिए और इसे त्यौहारों के सीजन के पहले ही कर देना चाहिए। फिलहाल सरकार इसे अगस्त में करने के मुद्दे पर विचार कर रही है। डीए में पांच फीसदी बढ़ोतरी से कर्मचारी कैसे लाभान्वित होंगे? इस बारे में तिवारी ने यह जानकारी दीः

Level 1 — Basic Pay Rs 18,000 — Hike Rs 900

Level 2 — Basic Pay Rs 19,900 — Hike Rs 995

Level 3 — Basic Pay Rs 21,700 — Hike Rs 1,085

Level 4 — Basic Pay Rs 25,500 — Hike Rs 1,275

Level 5 — Basic Pay Rs 29,200 — Hike Rs 1,460

उनके मुताबिक, डीए के ऐलान के बाद कर्मचारियों का बेसिक पे (मूल वेतन) भी बदल जाएगा। उन्होंने बताया कि सरकारी कर्मचारियों के प्रमोशन के बाद उनका बेसिक पे बदल जाएगा। हालांकि, प्रमोशन पाने वाले कर्मचारियों के लिए डीए का गणिण थोड़ा अलग होगा।