7th Pay Commission: दिवाली से पहले केंद्र सरकार ने ग्रुप ए व बी के इन सरकारी कर्मचारियों के गुड न्यूज है। सरकार ने इन कर्मचारियों की सैलरी डीए के रूप में 4100 से 5300 रुपए तक बढ़ाने की तैयारी कर ली है। बताया जा रहा है कि इसके तहत इन कर्मचारियों को 26 महीने का एरियर भी दिया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक, केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों के तहत ग्रुप ‘ए’ और ‘बी’ (गैर-मंत्रालयिक कर्मचारी) से संबद्ध हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स के लिए पेशेंट हेल्थकेयर अलाउंस को मंजूरी दे दी है।
18 सितंबर को जारी हुआ मेमोरेंडम: जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने इस संबंध में 18 सितंबर 2019 को मेमोरेंडम जारी कर दिया है। इसमें बताया गया है कि 7वें केंद्रीय वेतन आयोग की सिफारिशों के आधार पर केंद्र सरकार के विभिन्न हेल्थकेयर केंद्रों में काम करने वाले ग्रुप ए और बी के हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स को पेशेंट केयर अलाउंस दिया जाएगा।
Sarkari Naukri – Result 2019 LIVE Updates: Check Here
इतनी बढ़ जाएगी सैलरी: रिपोर्ट के मुताबिक, इन सरकारी कर्मचारियों की सैलरी 4100 से 5300 रुपए प्रतिमाह तक बढ़ जाएगी। मेमोरेंडम के मुताबिक, यह आदेश 1 जुलाई, 2017 से लागू माना जाएगा। इसके तहत इन कर्मचारियों को करीब 26 महीने का एरियर मिलेगा।
ग्रुप ए व बी के इन कर्मचारियों को मिलेगा अलाउंस: जानकारी के मुताबिक, ग्रुप ए और बी के गैर-मंत्रालयिक कर्मचारियों को हॉस्पिटल पेशेंट केयर अलाउंस मिलेगा। इनमें नर्सेज व डॉक्टर भी शामिल नहीं होंगे।
रेलवे ने रद्द कर दीं आज चलने वाली करीब 233 ट्रेन, 384 से ज्यादा के बदले रूट