केंद्र सरकार ने बुधवार (29 जून) को सातवें वेतन आयोग की रिपोर्ट को मंजूरी दे दी है। जनवरी में सरकार ने कैबिनेट सेक्रेटरी पीके सिन्‍हा के अध्‍यक्षता में पैनल का गठन किया था। इस पैनल का काम सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों पर काम करना था। वेतन आयोग लागू होने पर 50 केंद्रीय कर्मचारियों और 58 लाख पेंशनर्स को लाभ होगा। सिन्‍हा कमिटी ने इन सिफारिशों पर रिपोर्ट सौंप दी है। इसमें की गई सिफारिशें इस प्रकार थीं:

7वां वेतन आयोग : बेसिक पे 7000 से बढ़कर 18000, 24% बढ़ सकती पेंशन, जानिए कई और अहम बातें

वेतन आयोग ने वेतन, पेंशन और भत्‍तों में कुल मिलाकर 23.55 प्रतिशत की वृद्धि का प्रस्‍ताव रखा था। इससे राजस्‍व पर 1.02 लाख करोड़ रुपये का अतिरिक्‍त बोझ आएगा जो कि कुल जीडीपी का 0.7 प्रतिशत है।

7th Pay Commission: सिफारिशें लागू होने पर कितना होगा आपका वेतन, यहां करें कैलकुलेट

1.02100 लाख करोड़ में से 39100 करोड़ रुपये वेतन, 29300 करोड़ रुपये अलाउंस और 33700 करोड़ रुपये पेंशन पर खर्च होंगे।

सातवें वेतन आयोग का लालच देकर भारतीय कर्मचारियों का डाटा चुरा रहा है पाकिस्‍तान: रिपोर्ट

इनमें से 73650 करोड़ रुपये आम बजट और 28450 करोड़ रुपये रेलवे बजट वहन करेगा।

पैनल ने मूल वेतन में 14.27 प्रतिशत बढ़ोत्‍तरी की सिफारिश की है। यह सिफारिश 70 साल में सबसे कम हैं। छठे वेतन आयोग में 20 प्रतिशत बढ़ोत्‍तरी की सिफारिश की गर्इ थी।

7th Pay Commission: 57 साल में 225 गुना बढ़ी सैलरी, जानें वेतन आयोग से जुड़े दिलचस्‍प FACTS

7th pay commission, Seventh Pay commission, pay commission government employees, pay commission govt employee
न्यूनतम वेतन 18000 रुपए और अधिकतम 2.50 लाख रुपए (कैबिनेट सचिव, तीनों सेना प्रमुख और सीएजी) तय किया गया है।

न्‍यूनतम वेतन 18000 रुपये प्रति माह रखने को कहा गया है। वर्तमान में न्‍यूनतम वेतन 7000 रुपये प्रति महीने हैं।

अपेक्‍स स्‍केल में अधिकतम वेतन 2.25 लाख रुपये प्रति माह और कैबिनेट सेक्रेटरी और उनके समकक्ष अधिकारियों का वेतन 2.50 लाख रुपये प्रति माह करने की अनुशंषा की गई है। वर्तमान में इनका वेतन 99 हजार प्रति माह है।

वेतन भत्‍तों में पारदर्शिता लाने के लिए पैनल ने वर्तमान पे बैंड और ग्रेड पे सिस्‍टम को पे मेट्रिक्‍स से बदलने का प्रस्‍ताव रखा है।

7वां वेतन आयोग: परफॉर्मेंस नहीं देने वाले कर्मचारियों को नहीं मिलेगा एनुअल इंक्रीमेंट