7th Pay Commission, 7th CPC Latest News Today 2019, 7th Pay Commission Latest Hindi News: देश में बीजेपी के फायरब्रांड चेहरा और एनडीए संसदीय दल के नेता नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली नई सरकार बनने के बाद केंद्र सरकार के कर्मचारियों के बीच एक बार से विभिन्न मांगें पूरी होने की उम्मीद जाग उठी है। चूंकि, मोदी सरकार-2 पूरे एक्शन में नजर में आ रही है और सबसे पहले उसने शहीदों और किसानों को लेकर बड़े ऐलान किए। ऐसे में केंद्रीय कर्मचारियों को भी खुशखबरी मिलने के कयास लगाए जा रहे हैं।

सूत्रों के हवाले से कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि सरकार आगामी दिनों में इन कर्मचारियों के मसले हल कर सकती है, जबकि चुनाव के नतीजों से पहले पिछली सरकार में गृह मंत्री और अब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अधिकारियों को बैठक के दौरान साफ संकेत दिए थे कि सरकार इस मसले पर बेहद गंभीर है।

इसी बीच, कुछ रिपोर्ट्स में बताया गया था कि केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन में होने वाली बढ़ोतरी में थोड़ा समय लग सकता है। अगर सरकार फौरी तौर पर रकम में इजाफा करेगी, तब इन कर्मचारियों को अधिक लाभ नहीं होगा। मिनिमिम पे में बढ़ोतरी की रकम इस स्थिति में दो हजार रुपए होने की संभावना जताई गई, जबकि चार से छह महीने के इंतजार पर वेतन में अधिक इजाफा होने की उम्मीद जताई गई।

इससे पहले, मोदी सरकार का पिछला कार्यकाल खत्म होने के वक्त कहा जा रहा था कि सरकार केंद्रीय कर्मचारियों की मांगें पूरी तो करना चाहती थी, मगर चुनावी आचार संहिता लागू होने के बाद वह ऐसा न कर सकी। बहरहाल, एक्सपर्ट्स का कहना है कि सरकार केंद्रीय कर्मचारियों की मांगें पूरी करने को लेकर एक खास फॉर्म्युला भी लागू कर सकती है, जिसके तहत समय दर समय केंद्र सरकार के कर्मियों की तनख्वाह की समीक्षा की जाती है।