7th Pay Commission, 7th CPC Latest News Today 2019, 7th Pay Commission Latest Hindi News: सातवें वेतन आयोग के तहत लंबे समय से अपनी मांगों का इतंजार कर रहे केंद्रीय कर्मचारियों को मोदी सरकार दो महीने के भीतर बड़ी खुशखबरी दे सकती है। त्योहारों से पहले कर्मचारियों की सबसे बड़ी मांग यानि की न्यूनतम सैलरी में बढ़ोतरी की जा सकती है। इसके अलावा अन्य मांगों पर भी सरकार मुहर लगा सकती है।
त्योहारी सीजन से पहले सरकार फिटमेंट फैक्टर और महंगाई भत्ते (डीए) में बढ़ोतरी कर सकती है।जानकारों के मुताबिक सरकार डीए में पांच फीसदी तक की बढ़ोतरी कर सकती है। वहीं फिटमेंट फैक्टर में बढ़ोतरी होते ही कर्मचारियों की न्यूनतम सैलरी में 8,000 रुपए का फायदा होगा। सातवें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू होने से कर्मचारियों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार हुआ है। हालांकि कर्मचारियों की मांग है कि फिटमेंट फैक्टर को 2.57 से बढ़ाकर 3.68 फीसदी किया जाए।
RRB NTPC Exam Admit Card 2019: check LIVE Updates here
अगर ऐसा होता है तो इसका फायदा 50 लाख से ज्यादा कर्मचारियों को होगा। वेतन आयोग की सिफारिशों के तहत केंद्र सरकार के कर्मचारियों की न्यूनतम सैलरी प्रति माह 26 हजार रुपए किए जाने की मांग कर रहे हैं। मौजूदा समय में कर्मचारियों की न्यूनतम सैलरी 18 हजार रुपए है।
Sarkari Naukri-Result 2019 Live Updates: Check Here
मालूम हो केंद्र सरकार के 50 लाख कर्मचारी सातवें वेतन आयोगी की सिफारिशों पर लंबे समय से सुधार की मांग कर रहे हैं। इससे पहले सरकार कई बार इन मांगों को टाल चुकी है। बता दें कि वेतन आयोग एक ऐसी प्रशासनिक प्रणाली है जो सरकारी कर्मचारियों के वेतन का निर्धारण करने के लिए भारत सरकार द्वारा स्थापित की जाती है। वेतन आयोग मशविरा करता है और फिर उसी पर सरकार को अपनी सिफारिशें देता है।