7th Pay Commission, 7th CPC Latest News Today 2019, 7th Pay Commission Latest Hindi News: करीब 150 अध्यापकों ने शनिवार (06 जुलाई) को रांची विश्वविद्यालय में अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। यह विरोध प्रदर्शन रिटायर्ड टीचर्स रांची यूनिवर्सिटी एसोसिएशन के बैनर तले किया गया। इस विरोध प्रदर्शन में करीब 150 रिटायर्ड अध्यापकों ने भाग लिया। प्रदर्शनकारी रिटायर्ड अध्यापकों की मांग है कि उन्हें 7th Pay Commission के अनुसार पेंशन दी जाए। यह विरोध प्रदर्शन सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक आयोजित किया गया, बाद में प्रदर्शनकारी अध्यापकों ने यूनिवर्सिटी के वाइंस चांसलर से भी मुलाकात की।

अधिकारियों के अनुसार, इस विरोध प्रदर्शन में 150 रिटायर्ड अध्यापकों ने भाग लिया, लेकिन पीड़ितों की संख्या करीब 500 है। प्रदर्शनकारी अध्यापकों का कहना है कि साल 2006-10 के बीच के भत्ते उन्हें अभी तक नहीं मिले हैं। इसके साथ ही उनकी मांग है कि पेंशन को सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार किया जाए। वहीं कुछ रिटायर्ड अध्यापकों को उनकी ग्रैच्युटी भी नहीं मिली है। बताया जा रहा है कि वाइस चांसलर आरके पांडे ने अध्यापकों को उनकी मांगों को लेकर सकारात्मक जवाब दिया है।

वहीं इस पूरे मसले पर रांची के सांसद संजय सेठ का कहना है कि वह अध्यापकों की मांगों को संसद में उठाएंगे। वहीं उच्च शिक्षा निदेशक दिनेश प्रसाद का कहना है कि पेमेंट और पेंशन को सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के तहत देने का प्रस्ताव वित्त मंत्रालय के पास है और अभी तक इस प्रस्ताव को मंजूरी नहीं मिल सकी है। उनका कहना है कि इस प्रस्ताव को मंजूरी जल्द मिल सकती है।

वहीं जम्मू में भी जम्मू कश्मीर टीचर्स फोरम के बैनर तले भी अध्यापकों ने अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। यह विरोध प्रदर्शन जम्मू के एग्जीबीशन मैदान पर आयोजित किया। प्रदर्शनकारी अध्यापकों की मांग है कि राज्य सरकार ने वादा किया था कि उनकी बकाया सैलरी और विभिन्न भत्ते 7th Pay Commission की सिफारिशों के तहत बनी योजना समग्र (SSA) के अनुसार दिए जाएंगे, लेकिन अभी तक राज्य सरकार ने अपना वादा पूरा नहीं किया है।