7th Pay Commission, 7th CPC Latest News Today 2019: आम चुनाव के नतीजों से पहले देश के लगभग नौ लाख सरकारी कर्मचारियों को खुशखबरी मिल सकती है। केंद्र सरकार इन सभी कर्मियों की वेतन बढ़ोतरी के लिए राजी हो गई है। कहा जा रहा है कि किसी भी वक्त इस संबंध में बड़ा ऐलान भी किया जा सकता है, जिसके तहत इन कर्मचारियों के बेसिक मिनिमम पे में इजाफा किया जाएगा। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर इस बढ़ोतरी में पैमाना क्या होगा और कौन योग्य माना जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह बढ़ोतरी बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ), सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (सीआईएसएफ), इंडो-तिब्बतियन बॉर्डर पुलिस (आईटीबीपी), सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (एसएसबी), भारतीय रेलवे के कर्मचारी, आईटीएस और भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के नियुक्त किए गए कर्मचारियों की तनख्वाह में होगी।
सरकार के इन कर्मचारियों की तनख्वाह बढ़ाने के फैसले पर राजी होने से पहले बीएसएनएलकर्मी सातवें वेतन आयोग के तहत वेतन बढ़ोतरी, पदोन्नति और पेंशन में संशोधन की मांग कर रहे थे। पर माना जा रहा है कि उनकी मांगों पर अगले बजट सत्र के दौरान ही ध्यान दिया जाएगा।
वहीं, कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय द्वारा जारी की गई अधिसूचना में साफ किया गया कि इंसेंटिव किसे-किसे और कितना दिया जाएगा। ब्यौरा इस प्रकार हैः
– पीएचडी या उसके बराबर की डिग्री वाले को 30 हजार रुपए
– पीजी डिग्री/ एक साल से अधिक के डिप्लोमा या उसके बराबर की शैक्षणिक योग्यता वाले कोः 25 हजार रुपए
– पीजी डिग्री/एक साल से कम के डिप्लोमा या फिर उसके बराबर की डिग्री वाले कोः 20 हजार रुपए
– डिग्री/ तीन साल से अधिक के डिप्लोमा को या उसके समकक्ष डिग्री वाले कोः 15 हजार रुपए
– डिग्री/डिप्लोमा- तीन साल से कम वाले कोः 10 हजार रुपए
बता दें कि सातवें वेतन आयोग और वेतन बढ़ोतरी के लिहाज से कई केंद्रीय कर्मचारियों के लिए पिछला साल फीका रहा। तनख्वाह में इजाफे की उम्मीद लगाए उन कर्मियों को सरकार से कोई अच्छी खबर नहीं मिली। लेकिन अब बढ़ोतरी के बाद सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के तहत केंद्रीय कर्मचारियों के बेसिक मिनिमम पे में 18 हजार रुपए की बढ़ोतरी होगी। हालांकि, यह वर्ग 26 हजार रुपए का इजाफा किए जाने की मांग पर अड़ा है।