7th Pay Commission, 7th CPC Latest News Today: केंद्र सरकार भोपाल केंद्रीय विद्यालय के रिटायर्ड टीचर्स को जल्द ही ग्रेच्‍युटी और कम्‍युटेड पेंशन देगी। सरकार ने कहा है कि मार्च 2019 के बाद रिटायर्ड हुए टीचर्स को इसका फायदा मिलेगा। ये वे कर्चारी हैं जिन्हें फिलहाल इसका फायदा नहीं मिल रहा है। यूनियन ह्यूमन रिसोर्स डेवलपमेंट (एचआरडी) मिनिस्टर रमेश पोखरियाल निशंक ने लोकसभा में यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि ‘केंद सरकार ने इस पर हामी भर दी है। ग्रेच्‍युटी और पेंशन के लिए बजट मांगा गया है जिसका इंतजाम किया जा रहा है। इनसे जुड़े दस्तावेज पर हस्ताक्षर किए जा चुके हैं।’

बता दें कि इस साल मार्च के बाद रिटायर हुए टीचर्स को सरकार ग्रेच्‍युटी और पेंशन नहीं दे रही है। सरकार अब पूर्व कर्मियों को इन दोनों की सुविधा दे सकती है जो उनके लिए एक न्यू ईयर गिफ्ट हो साबित हो सकता है। अगस्त 2019 में सरकार ने 7वें वेतन आयोग के तहत केंद्र सरकार ने केंद्रीय विद्यालय के कर्मचारियों की सैलरी में बढ़ोतरी का फैसला किया था। ऐसे में अब ग्रेच्‍युटी और पेंशन की व्यवस्था कर सरकार रिटायर्ड कर्मियों को दोहरी खुशी दे सकती है।

एकतरफ जहां विद्यालय के रिटायर्ड टीचर्स की मांगों को मान लिया गया है तो वहीं 50 लाख से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारियों मांग अभी तक अधूरी हैं। कर्मचारियों की मांग है की है कि मोदी सरकार फिटमेंट फैक्टर बढ़ाए और न्यूनतम मूल वेतन के रूप में 26,000 रुपए वेतन दे। अगर सरकार इस पर मुहर लगाती है तो केंद्र की सैलरी में 8000 रुपए तक की बढ़ोतरी होगी।

कर्मचारी न्यूनतम वेतन में बढ़ोतरी के अलावा फिटमेंट फैक्टर में भी इजाफा चाहते हैं। मौजूदा फिटमेंट फैक्टर 2.57 गुणा है, जबकि वे इसे 3.68 गुणा करने की मांग की जा रही है। वहीं सरकार मंहगाई भत्ते में भी बढ़ोत्तरी कर सकती है। माना जा रहा है कि सरकार न्यू ईयर से पहले इसकी घोषणा कर सकती है।