7th Pay Commission, 7th CPC Latest News Today 2019, 7th Pay Commission Latest Hindi News: ओडिशा पुलिस ने विभिन्न पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इन सभी पदों पर सातवें वेतन आयोग के हिसाब से न सिर्फ सैलरी मिलेगी, बल्कि अभ्यर्थियों को उसी के अनुसार भत्ते भी दिए जाएंगे। ओडिशा पुलिस ने Gurkha sepoys रैंक की भर्ती प्रक्रिया के तहत Odisha Special Armed Police 2nd Battalion Jharsuguda में 73 और 5th OSAP Battalion Baripada में 23 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। ओडिशा पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट- http://www.odishapolice.gov.in से इन भर्तियों के लिए फॉर्म डाउनलोड किया जा सकता है।

इच्छुक अभ्यर्थियों को फॉर्म भर कर आवेदन 31 अक्टूबर, 2019 के पहले Office of the Commandant, OSAP 2nd Battalion, Jharsuguda पर भेजना होगा। अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से सातवीं पास होना या उसके बराबर की शैक्षणिक डिग्री होना जरूरी है। वैसे, जो हायर सेकेंड्री या फिर उसके बराबर वाली डिग्री रखे होंगे, उन्हें विभाग से प्राथमिकता मिलेगी।

इन नौकरियों के लिए आवेदनकर्ताओं की उम्र 1 जनवरी, 2019 के अनुसार 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए, जबकि Ex-Army Personnel (पूर्व सैन्यकर्मियों) को इस तय मानक से थोड़ी राहत मिलेगी। शुरुआत में कॉन्ट्रैक्ट के तौर पर मासिक वेतन नौ हजार होगा, जबकि बाद में हर साल इसमें 10 फीसदी बढ़ोतरी होगी। रेग्युलर अपॉइंटमेंट पर अभ्यर्थी सातवें वेतन आयोग के हिसाब से सैलरी, डीए और भत्ते (Corresponding Pay Matrix, 2017) पाएंगे।

कहां भेजना होगा आवेदन?: अभ्यर्थियों को बताए गए फॉर्मेट में फॉर्म भर कर मांगे गए दस्तावेजों के साथ इस पते पर भेजना होगा- Commandant, OSAP 2nd Bn., Jharsuguda, PO-OMP Line, Jharsuguda, Odisha, India. PIN- 768204।