7th Pay Commission, 7th CPC Latest News Today 2019, 7th Pay Commission Latest Hindi News: बजट की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को लेकर केंद्रीय कर्मचारियों की उम्मीदें भी बढ़ रही हैं। माना जा रहा है कि वेतन बढ़ोतरी के रूप में वित्त मंत्रालय से उन्हें बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। बता दें कि पांच जुलाई, 2019 को नरेंद्र मोदी सरकार को अपने दूसरे कार्यकाल का केंद्रीय बजट पेश करना है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इससे पहले बजट को लेकर कुछ अहम बैठकें भी ले चुकी हैं। ऐसे में चर्चाओं का बाजार गर्म है कि क्या केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन में इजाफा किया जाएगा, वह भी तब जब देश की अर्थव्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए जरूरी सुधारों की दरकरार है।

विशेषज्ञों की मानें तो बजट का मूल मकसद देश की लड़खड़ाई अर्थव्यवस्था को वापस ट्रैक पर लाना होगा। हालांकि, सूत्रों के हवाले से कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया कि वित्त मंत्री उस दौरान केंद्रीय कर्मचारियों की मांगों पर भी विचार कर सकती हैं। दरअसल, केंद्र सरकार के कर्मचारी लंबे समय से न्यूनतम वेतन को 18 हजार रुपए से बढ़ाकर 26 हजार किए जाने और फिटमेंट फैक्टर दुरुस्त करने की मांग पर अड़े हैं।

मोदी सरकार के पिछले कार्यकाल में भी उन्हें इस संदर्भ में किसी प्रकार की खुशखबरी नहीं मिली थी। वैसे, हालिया लोकसभा चुनाव के दौरान कहा गया था कि सरकार केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन में इजाफा करना चाहती थी मगर आदर्श आचार संहिता के कारण वह ऐसा न कर सकी। ताजा मामले में अगर सरकार केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन में इजाफे से जुड़ा कोई ऐलान करेगी, तब उसका मतलब होगा कि उससे सरकारी खजाने पर अतिरिक्त बोझ बढ़ेगा।

हालांकि, एक मत यह भी है कि सरकार द्वारा अधिक खर्च से वह पैसा वापस लौटकर बाजार में आएगा, जिससे अर्थव्यवस्था को पुनःजीवन देने में खासा मदद मिलेगी। कहा जा रहा है कि इससे बाजार में चीजों की मांग में भी बढ़ोतरी होगी। जानकारी के मुताबिक, न केवल वित्त मंत्री बल्कि मोदी सरकार इस मसले पर खासा गंभीर है। इससे पहले, तत्कालीन गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने केंद्र कर्मचारियों की वेतन बढ़ोतरी को लेकर संकेत दिए कि सरकार इस मसले पर गंभीर है।