केंद्र सरकार ने बुधवार (29 जून) को सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को मंजूर कर लिया है। इसके तहत वेतन, पेंशन और भत्‍तों में कुल मिलाकर 23.55 प्रतिशत की वृद्धि होगी। इससे राजस्‍व पर 1.02 लाख करोड़ रुपये का अतिरिक्‍त बोझ आएगा।

7वां वेतन आयोग: परफॉर्मेंस नहीं देने वाले कर्मचारियों को नहीं मिलेगा एनुअल इंक्रीमेंट

आयोग ने क्‍या सिफारिशें की हैं, यहां पढ़ें:

वेतन आयोग की सिफारिशें लागू होने के बाद उम्‍मीद की जा रही है कि देश में मांग बढ़ेगी जिससे कि देश की विकास दर तेज होगी। अधिकतर जानकारों का कहना है कि वेतन आयोग लागू होने से अर्थव्‍यवस्‍था पर सकारात्‍मक असर होता है। हालांकि इससे महंगाई दर के बढ़ने का भी अंदेशा है। हालांकि आर्थिक विशेषज्ञों का कहना है कि ब्रिटेन के यूरोप से अलग होने का वैश्विक अर्थव्‍यवस्‍था पर प्रतिकूल असर होगा। इसके चलते अगर भारत को आगे बढ़ना है तो उसे घरेलू मांग बढ़ानी होगी और ऐसा होने से विकास दर रफ्तार पकड़ेगी।

नई सिफारिशें लागू होने के बाद आपका वेतन कितना होगा, कैलकुलेट करने के लिए यहां क्लिक करें:

7th Pay Commission: 57 साल में 225 गुना बढ़ी सैलरी, जानें वेतन आयोग से जुड़े दिलचस्‍प FACTS

7th pay commission, Seventh Pay commission, pay commission government employees, pay commission govt employee
सातवें वेतन आयोग के अध्यक्ष सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश एके माथुर ने इस बार कई भत्तों को मिला दिया है।