सरकार सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करने की घोषणा जल्दी ही कर सकती है। इससे करीब एक करोड़ सरकारी कर्मचारियों तथा पेंशनभोगियों के वेतन-भत्तों व पेंशन में कम-से-कम 23.5 प्रतिशत की वृद्धि होने का अनुमान है। वित्त मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि मंत्रिमंडल सचिव पी के सिन्हा की अध्यक्षता वाली समिति ने वेतन आयोग की सिफारिशों पर अपनी रपट दे दी है। समिति की रपट के आधार पर वित्त मंत्रालय मंत्रिमंडल के विचारार्थ नोट तैयार कर रहा है और उसे मंजूरी के लिए 29 जून (परसों तक भी) को मंजूरी के लिये मंत्रिमंडल के समक्ष रखा जा सकता है।

Read Also: 7th Pay Commission: 57 साल में 225 गुना बढ़ी सैलरी, जानें वेतन आयोग से जुड़े दिलचस्‍प FACTS

वित्त सचिव अशोक लवासा ने सोमवार (27 जून) यहां कहा, ‘सचिवों की समिति ने वेतन आयोग की सिफारिशों पर अपनी रिपोर्ट को अंतिम रूप दे दिया है, हम जल्दी ही रिपोर्ट के आधार पर मंत्रिमंडल नोट का मसौदा जारी करेंगे।’ सरकार ने सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों पर गौर करने के लिए जनवरी में मंत्रिमंडल सचिव की अध्यक्षता में एक उच्च अधिकार प्राप्त समिति गठित की थी। इसके लागू होने से करीब केंद्र सरकार के 50 लाख कर्मचारियों तथा 58 लाख पेंशनभोगियों को लाभ होगा। वेतन आयोग ने वेतन-भत्तों तथा पेंशन में में 23.55 प्रतिशत वृद्धि की सिफारिश की थी। इससे सरकारी खजाने पर 1.02 लाख करोड़ रुपए या जीडीपी का करीब 0.7 प्रतिशत का बोझ पड़ेगा।

Read Also: RBI में रघुराम राजन बेशक ताकतवर हैं लेकिन अधिक वेतन पाने वाले गवर्नर नहीं हैं

समिति ने मूल वेतन में 14.27 प्रतिशत वृद्धि की सिफारिश की है जो 70 साल में सबसे कम है। इससे पहले, छठे वेतन आयोग ने 20 प्रतिशत वृद्धि की सिफारिश की थी जिसे सरकार ने 2008 में क्रियान्वयन के समय दोगुना कर दिया था। कुल 23.55 प्रतिशत वृद्धि में भत्तों में बढ़ोतरी भी शामिल है। आयोग की रपट में शुरुआती वेतन मौजूदा 7,000 रुपए से बढ़ाकर 18,000 रुपए मासिक करने जबकि अधिकतम वेतन जो मंत्रिमंडल सचिव का है, मौजूदा 90,000 रुपए से बढ़ाकर 2.5 लाख रुपए करने की सिफारिश की गयी है।

सूत्रों ने कहा कि सचिवों की समिति अधिक वेतन की सिफारिश कर सकती है। इसमें न्यूनतम शुरुआती वेतन 23,500 रुपए तथा अधिकतम वेतन 3.25 लाख रुपए हो सकता है। अधिकारियों ने कहा कि इस साल के बजट में इसके लिए 70,000 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। लवासा ने कहा कि सातवें वेतन आयोग की रिपोर्ट एक जनवरी से प्रभावी होगी।