7th Pay Commission, 7th CPC Latest News Today 2019, 7th Pay Commission Latest Hindi News: दीपावली से ऐन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली NDA सरकार ने ग्रुप बी और ग्रुप सी नॉन-गैजेटेड केंद्रीय कर्मचारियों के लिए भारी दिवाली बोनस का ऐलान किया है। केंद्र के मुताबिक, ये बोनस Non-Product Linked Bonus (NLPB) के तहत दिए जाएंगे। सरकार ने इस बाबत NLPB चार अक्टूबर, 2019 को जारी किया था, जिसमें इस बोनस का जिक्र ad-hoc बोनस के तौर पर है। यह बोनस उन कर्मचारियों को मिलेगा, जो केंद्र सरकार के कर्मचारी तो हैं, पर वे NLPB
के लिए योग्य नहीं हैं।
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एजी ब्रदरहुड के पूर्व चेयरमैन हरिशंकर तिवारी ने इस बारे में बताया- केंद्र सरकार हर साल त्यौहारों से पहले अपने कर्मचारियों को हर साल NLPB देती है। इस साल घोषित बोनस 30.4 दिनों का है और यह लगभग 6900 रुपए होगा। यह बोनस Central Armed Forces’ और Para Military Forces’ के कर्मचारियों के लिए भी होगा। बकौल तिवारी, “Central Armed Forces और Para Military Forces के कर्मचारियों को सात हजार रुपए के आसपास का बोनस मिलेगा।”
Indian Railway ने रद्द कर दीं आज चलने वाली 240 ट्रेन, कई के बदल डाले रूट
तिवारी ने यह भी कहा कि चार अक्टूबर के नोटिस के अनुसार जो केंद्र सरकार के कर्मचारी 31 मार्च 2019 तक सेवा में रहे और 2018-19 के दौरान उन्होंने छह माह सेवा के पूरे किए, वे इस ऐड-हॉक बोनस के लिए योग्य माने जाएंगे। उनके मुताबिक, ऐड-हॉक बोनस को कैल्कुलेट करने का फॉर्म्युला (7,000X30)/30.4 = 6907.89 यह है।
Sarkari Naukri- Sarkari Result 2019 LIVE Updates: Check Here
हाल ही में भारतीय रेल ने अपने कर्मचारियों के लिए 78 दिनों के बोनस का ऐलान किया था। यह बोनस रेलवे में ग्रुप बी, ग्रुप सी और ग्रुप डी के नॉन-गजेटेड कर्मचारियों के लिए था। रेलवे के इस ऐलान से लगभग 12 लाख नॉन गजेटेड कर्मी लाभान्वित होंगे और उन्हें फेस्टिव सीजन से पहले 17,951 रुपए बोनस के रूप में मिलेंगे।