7th Pay Commission, 7th Pay Commission latest News: त्योहारों के इस सीजन में केंद्रीय कर्मचारियों को जल्द ही खुशखबरी मिल सकती है। केंद्रीय कर्मचारियों की केंद्र सरकार से सैलरी बढ़ाने की मांग को देखते हुए सरकार की तरफ से जल्द ही कोई बड़ा ऐलान हो सकता है। विदेश दौरे से लौटने के बाद अटकलें तेज हो गई है कि सरकार केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ा सकती है। सूत्रों की मानें एनडीए सरकार केंद्रीय कर्मचारियों के डीए बढ़ोतरी, सैलरी बढ़ाने के संबंध में जल्द ही बड़ा फैसला ले सकती है। मौजूदा समय में केंद्रीय कर्मचारियों को 12 प्रतिशत डीए मिलता है। यह जनवरी 2019 में लागू किया गया था। अब वर्ष 2019 की दूसरी छमाही में सरकार कर्मचारियों को यह बड़ी खुशखबरी दे सकती है।
एरियर को भी मंजूरी: खबरों की मानें तो पिछले तीन महीनों से लंबित केंद्रीय कर्मचारियों के एरियर को भी सरकार मंजूरी दे सकती है। हाल ही मंत्रिमंडल की बैठक में न्यूनतम वेतन वृद्धि के बारे में घोषणा होने की अटकलें लगाई जा रही थी लेकिन बैठक के बाद इस संबंध में कोई ऐलान नहीं किया गया।
Sarkari Naukri- Sarkari Result 2019 LIVE Updates: Check Here
केंद्रीय कर्माचारी मौजूदा समय में 2.57 फिटमेंट फैक्टर को बढ़ाकर 3.68 गुना करने की मांग कर रहे हैं। अगर सरकार इनकी मांग मान लेती है तो केंद्रीय कर्मचारियों के वर्तमान न्यूनतम वेतन 18,000 में 8,000 रुपये की बढ़ोतरी हो जाएगी।
[bc_video video_id=”6089976647001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

