7th Pay Commission, 7th CPC Latest News Today 2019, 7th Pay Commission Latest Hindi News: कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission : SSC) ने हाल ही में नौकरियों के लिए आवेदन मांगे हैं। एसएससी ने इन सरकारी भर्तियों से जुड़ी अधिसूचना अपनी वेबसाइट (ssc.nic.in) पर डाली है, जिसमें कहा गया है कि संगठन इन रिक्तियों को भरने के लिए एक प्रतियोगी परीक्षा कराएगी। इन पदों के तहत भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों/विभागों/संगठनों में Junior Engineer (Civil, Mechanical, Electrical, and Quantity Surveying & Contracts) रखे जाएंगे।
क्या है अंतिम तारीख और पे-स्केल?: ऐसी नौकरियां लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र इस वजह से भी रहती हैं, क्योंकि इनमें कर्मचारी के नाते उन्हें बढ़िया वेतन मिलता है। ये पद ग्रुप ‘बी’ (नॉन गजेटेड) के हैं, जो कि सातवें वेतन आयोग पे मैट्रिक के Level-6 (35400-112400 रुपए) में आते हैं। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए बताए गए फॉर्मेट के तहत आवेदन दे सकते हैं। ऐप्लीकेशन भेजने की आखिरी तारीख 12 सितंबर, 2019 है।
RRB NTPC Exam Admit Card 2019: check LIVE Updates here
क्या रहेगी आयु सीमा?: जूनियर इंजीनियर्स के लिए उम्र सीमा 01-01-2020 के हिसाब से 32 साल Central Water Commission Junior Engineer (Civil), Junior Engineer (Mechanical), CPWD Junior Engineer (Civil), CPWD Junior Engineer (Electrical) के लिए होनी चाहिए।
Sarkari Naukri-Result 2019 Live Updates: Check Here
Military Engineer Services (MES) Junior Engineer (Civil), Junior Engineer (Electrical and Mechanical), Farakka Barrage Project Junior Engineer (Civil) के लिए उम्री सीमा 30 साल तक मान्य होगी। यानी 30 साल से अधिक के लोग इन पदों के लिए ऐप्लीकेशन नहीं दे सकते।
क्या होगा आवेदन शुल्क?: पद के लिए आवेदन देने वालों को 100 रुपए बतौर आवेदन शुल्क भरना होगा। ये आवेदन ऑनलाइन मोड के जरिए ही भेजे जा सकेंगे। आप इनका पेमेंट BHIM UPI, Net Banking या फिर Visa, Mastercard, Maestro, RuPay Credit or Debit Card या SBI Branch में SBI Challan जारी कराकर पेमेंट कर सकेंगे।
हालांकि, महिलाओं SC, ST, PwD व Ex-Servicemen अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क चुकाने से छूट मिलेगी। यानी उन्हें इसके लिए किसी प्रकार का शुल्क नहीं देना होगा।