7th Pay Commission Latest News Today 2020: केंद्र सरकार की नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए यह गुड न्यूज है। केंद्र सरकार के मंत्रालयों और विभागों में जल्दी ही 4.75 लाख पदों पर भर्तियां की जाएंगी। सरकार की ओर से एक सवाल के जवाब में राज्यसभा में गुरुवार को यह जानकारी दी गई। कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने लिखित जवाब में बताया कि 2019-20 में तीन रिक्रूटमेंट एजेंसियों यूपीएसएसी, एसएससी और रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड्स ने 1.34 लाख पदों पर भर्ती की सिफारिशें की हैं। इनमें 4,399 पद यूपीएससी की ओर से भरे जाने हैं, 13,995 पद एसएससी को भरने हैं और 1.16 लाख पद रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड में भरे जाएंगे।
इनके अलावा डाक विभाग और रक्षा मंत्रालय ने 3,41,907 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू करने की बात कही है। इस तरह से कुल 4.75 लाख पदों पर जल्दी ही भर्ती की जाएगी। जितेंद्र सिंह ने बताया कि मंत्रालयों और विभागों को सलाह दी गई है कि वे खाली हो रहे पदों के बारे में पहले से जानकारी जुटाएं ताकि यूपीएससी और एसएससी की ओर से भर्ती की प्रक्रिया शुरू की जा सके। जनवरी में ही सरकार ने सभी मंत्रालयों और विभागों को आदेश दिया था कि वे समयबद्ध तरीके से खाली पदों को जल्दी से जल्दी भरें।
बता दें कि जनवरी में केंद्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण मंत्रालय 7 लाख पदों के खाली होने की बात कही थी और जल्द से जल्द इन्हें भरने की प्रक्रिया शुरू करने की भी बात कही थी। मंत्रालय की ओर से जारी सर्कुलर में इन पदों पर भर्ती को लेकर कहा गया था कि हर महीने की 5 तारीख को भर्तियों की समीक्षा की जाएगी। केंद्र सरकार का सबसे बड़ा नियोक्ता रेलवे है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, एक मार्च 2018 तक इसमें करीब 2.5 लाख पद खाली पड़े थे। रक्षा (नागरिक) क्षेत्र में करीब 1.9 लाख पद खाली हैं। तकरीबन हर मंत्रालय में पद खाली पड़े हैं।
बेरोजगारी पर गुस्सा कम करने में मिलेगी सरकार को मदद: केंद्र की मोदी सरकार लगातार बेरोजगारी के मुद्दे पर विपक्ष के हमले झेलती रही है। ऐसे में यदि इन पदों को भऱा जाता है तो युवाओं के बीच रोजगार को लेकर गुस्से को कम करने में भी सरकार को मदद मिलेगी।