नरेंद्र मोदी की नेतृत्व वाली एनडीए की सरकार ने देश की करीब 6.8 लाख से अधिक कंपनियों पर ताला लगा दिया है। सोमवार को लोकसभा में इसकी जानकारी दी गई। आंकड़ों पर गौर करें तो मालूम होता है कि कुल बंद हो चुकी कंपनियों में से 1.42 लाख से ज्यादा महाराष्ट्र की हैं। जबकि, 1.25 लाख से अधिक कंपनियां दिल्ली और 67,000 से अधिक पश्चिम बंगाल की हैं। लोकसभा में दी गई जानकारी के मुताबिक सिक्किम में कोई भी कंपनी बंद नहीं हुई है।
एक सवाल के जवाब में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि सरकार ने उन कंपनियों को चिन्हित कर बंद करने का स्पेशल मुहिम चलाई है, जिन्होंने पिछले दो साल से अपने फाइनैंशनल स्टेटमेंट्स या सालाना रिटर्न फाइल नहीं किया है।
फर्जी कंपनियों के रजिस्ट्रेशन कैंसल करने के मामले में वित्त मंत्री ने बताया कि कंपनीज एक्ट के तहत फर्जी कंपनी टर्म को परिभाषित नहीं किया गया है। एक दूसरे सवाल के लिखित जवाब में निर्मला सीतारमण ने कहा कि वित्त वर्ष 2016-2019 के बीच में पूर्वोत्तर राज्यों में कुल 2,448 कंपनियां रजिस्टर्ड हुई हैं। गौरतलब है कि रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज के तहत रजिस्टर्ड 18,94,146 कंपनियों का कुल प्रतिशत 36.07 है।