सरकार द्वारा कल काले धन के खिलाफ अभियान के तहत 500 और 1,000 रुपए के नोट को बंद करने की घोषणा से यहां शेयर मार्केट और गोल्ड कारोबार प्रभावित हुए हैं। फैसले से सोने की कीमतों में जबरदस्त उछाल दर्ज की गई वहीं सेंसेक्स गिरावट देखने को मिली। बुधवार को गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड के कारोबार के दौरान 3 फीसदी तक बढ़त देखने को मिली है। ग्लोबल इक्विटी मार्केट में तेज गिरावट की वजह से इन्वेस्टर्स ने सोने में इन्वेस्टमेंट बढ़ा दिया है। एचडीएफसी गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड 3 फीसदी बढ़कर 2900 रुपए प्रति ग्राम के स्तर पर पहुंच गया। फिलहाल सोना 4 फीसदी की तेजी के साथ 30,900 रुपए पर कारोबार कर रहा है।
दूसरी ओर फैसले के असर से बुधवार जोरदार बिकवाली के बीच बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 1,689 अंक की जोरदार गिरावट के साथ खुला। वहीं नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 541 अंक की गिरावट के साथ खुला। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरच्च्आती कारोबार में 1,688.69 अंक या 6.12 प्रतिशत के नुकसान से 26,000 अंक के स्तर से नीचे 25,902.45 अंक पर आ गया। लगभग सभी वर्गो- रीयल्टी, टिकाऊ उपभोक्ता सामान तथा वाहन कंपनियों के सूचकांक 10.78 प्रतिशत तक नीचे आ गए।
वीडियो: 500 और 1000 के नोट बंद, क्या होगा इसका असर?
गौरतलब है कि भ्रष्टाचार, आतंकवाद, कालाधन, जाली नोटों के गोरखधंधे के खिलाफ अहम फैसले का एलान करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार रात से 500 रुपए और 1000 रुपए के नोटों के प्रचलन को समाप्त करने की घोषणा की थी। लोग 10 नवंबर से 30 दिसंबर तक बैंकों और पोस्ट ऑफिस में जाकर नोट बदलवा सकते हैं या फिर अपने बैंक खाते नें जमा करा सकता हैं। हालांकि नोट बदलने के लिए हर किसी को अपना पहचान पत्र दिखाना जरूरी होगा।

