आपने शेयर मार्केट में अपने शेयर के दाम ऊपर जाते तो देखे ही होंगे, लेकिन क्या आप इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं कि कोई कंपनी आपको ढाई लाख प्रतिशत ज्यादा मुनाफा दे सकती है? जी हां, स्टॉक मार्केट में कुछ ऐसी कंपनियां भी हैं जो आपको आपकी उम्मीदों से भी ज्यादा मुनाफा कमा कर दे सकती हैं। ऐसी ही एक कंपनी है सिंफनी। 75 साल पुरानी सिंफनी अलग-अलग तरह के कूलर का निर्माण करती है। मूलत: गुजरात के अहमदाबाद की इस कंपनी का कारोबार दुनिया भर के 60 देशों में फैला हुआ है। सिंफनी ने खुद को साल 1994 में दिल्ली, अहमदाबाद और मुंबई के स्टॉक एक्सचेजों में उतारा। स्टॉक एक्सचेंज में उतरने के चंद सालों में ही कंपनी अपने शेयर होल्डर्स को 2,53,000 प्रतिशत रिटर्न देने के मुकाम पर पहुंच गई है। 2001 में कंपनी के एक शेयर की कीमत मात्र 20 रुपए थी लेकिन आज इसके एक शेयर की कीमत 1,455 रुपए पर पहुंच गई है। मतलब कि जिसने 2001 में कंपनी में 10 हजार रुपए लगाए थे उसे आज 2.93 करोड़ रुपए मिलेंगे।

अप्रत्याशित तरीके से ग्रोथ करने वाली कंपनियों में सिर्फ सिंफनी ही अकेला नाम नहीं है। ऐसी ही कुछ और कंपनियां हैं जिन्होंने अपने शेयरहोल्डर्स को मालामाल कर दिया है। ऐसी कंपनियों में नाम आता है आयशर मोटर्स जो इस वक्त 1,46,171 प्रतिशत रिटर्न दे रही है। वहीं बच्चों के लिए टॉफी बनाने वाली कंपनी बालकृष्ण इंडस्ट्रीज़ जिसके 2001 में एक शेयर की कीमत 1 रुपए तीस पैसे थी उसकी आज कीमत 1,661 पर पहुंच गई है।

 

शेयर मार्केट के विशेषज्ञों का मानना है कि क्वालिटी, सस्टेनेबिलिटी और ग्रोथ ऐसे तीन महत्वपूर्ण बिंदु हैं जिन्हें किसी भी ग्राहक को इनवेस्ट करने से पहले परख लेना चाहिए। जो इन चीजों को परख कर अपने पैसे निवेश करेगा वो अपनी उम्मीद से भी ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं।