क्या आपके पास अभी भी 2000 रुपये के नोट हैं… अगर हां, तो परेशन होने की जरूरत नहीं है। RBI ने लोगों की सुविधा के लिए 2000 रुपये के नोट जमा करने का एक और विकल्प दिया है। अब आम लोग अपने पास मौजूद 2000 रुपये के नोट insured पोस्ट के जरिए RBI दफ्तरों तक भेज सकते हैं। उनके द्वारा भेजी गई धनराशि उनके बैंक अकाउंट्स में जमा कर दी जाएगी। इसके अलावा RBI लोगों को TLR फॉर्म दे रही है, जिसके जरिए वे 2000 रुपये के नोट अपने बैंक अकाउंट्स में जमा कर सकते हैं। RBI का यह फैसला उन लोगों के लिए राहत लेकर आया है जो जो रिज़र्व बैंक के क्षेत्रीय कार्यालयों से दूर हैं।
RBI के रीजनल डॉयरेक्टर रोहित पी दास ने कहा कि हम ग्राहकों को insured post के जरिए 2000 रुपये के नोट उनके बैंक अकाउंट्स में सीधे जमा करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। ऐसे करने पर वो न सिर्फ निर्दिष्ट शाखाओं जाकर लाइन में लगने से बचेंगे। उन्होंने कहा कि TLR और इंश्योर्ड पोस्ट हाईली सिक्योर्ड हैं, इसलिए लोगों को इन विकल्पों को इस्तेमाल करने के दौरान डरने की जरूरत नहीं है। उन्होंने बताया कि दिल्ली स्थित कार्यालय में 700 TLR फॉर्म रिसीव किए गए हैं।
कब की गई थी 2000 के नोट वापस लेने की घोषणा?
19 मई को RBI ने 2000 रुपये के नोट सर्कुलेशन से वापस लेना का ऐलान किया था। 19 मई 2023 बाजार में मौजूद 2000 रुपये के नोटों में से 97 फीसदी वापस बैंकों तक पहुंच गए थे।
कहां -कहां बदले जा रहे 2000 के नोट?
19 RBI कार्यालय – अहमदाबाद, बैंगलुरु, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना और तिरुवनंतपुरम में आम लोग 2000 रुपये के नोट जमा करवा सकते हैं। भारत सरकार ने 2,000 रुपये के नोट नवंबर 2016 में नोटबंदी के दौरान शुरू किए थे। तब सरकार ने 1000 रुपये के नोट को बंद कर दिया था औऱ 500 रुपये का नया नोट बाजार में उतारा था।