उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद राज्य में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा दिये जाने के उद्देश्य से समय-समय पर विभिन्न गतिविधियां संचालित की जाती हैं। इसी क्रम में उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद टिहरी झील क्षेत्र को एक्रो पैराग्लाईडिंग के हब के रूप में विकसित करने के उद्देश्य से महाराष्ट्र की एक पैराग्लाईडिंग संस्था और जिला प्रशासन के सहयोग से दिनांक 19 से 23 दिसम्बर 2024 तक एक्रो वल्र्ड चैंपियनशिप एवं एयरो शो 2024 का आयोजन कर हा है।

टिहरी में चल रहे इस एक्रो वर्ल्ड चैंपियनशिप एवं एयरो शो 2024 में प्रतिभाग करने के लिए दिनांक 18.12.2024 तक 10 देशों – भारत, तुर्की, संयुक्त राज्य अमेरिका, चैक रिपलिब्क, स्पेन, रूस, स्विट्जरलैण्ड, फ्रांस, ईरान, हंगरी, अलबानिया के 30 विदेशी एक्रो पायलटों के साथ 102 भारतीय SIV पायलटों, 25 टैण्डम पायलटों तथा 05 बेस जम्परों द्वारा पंजीकरण कराया गया है।

सचिन कुर्वे, सचिव पर्यटन/मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि गत वर्ष भी विभाग द्वारा टिहरी झील पर 05 दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय एक्रो फेस्टिवल का आयोजन किया गया, जिसमें 26 देशों के 54 पैराग्लाईडर्स सहित लगभग 150 पैराग्लाईडर्स ने प्रतिभाग किया। गत वर्ष आयोजित एक्रो फैस्टिवल की अपार सफलता को देखते हुए इस वर्ष और भी वृहद रूप से टिहरी में एक्रो वल्र्ड चैंपियनशिप एवं एयरो शो 2024 का आयोजन कराया जा रहा है।

आगन्तुकों के मनोरंजन के लिए पैराग्लाईडिंग एयरो शो एवं बेस जम्पिंग का प्रदर्शन भी कराया जायेगा

उन्होंने बताया कि इस आयोजन में विश्व एक्रो प्रतियोगिता के साथ ही भारतीय पायलटों के लिए राष्ट्रीय SIV चैंपियनशिप भी करायी जायेगी। इस आयोजन को और अधिक आकर्षक बनाने तथा इसमें जनसहभागिता बढ़ाने के लिए आगन्तुकों एवं स्थानीय जनमानस के लिए आयोजन की अवधि में निःशुल्क टैण्डम पैराग्लाईडिंग फ्लाइंग करायी जायेगी, जिसके लिए इच्छुक व्यक्तियों को आयोजन स्थल पर अपना निःशुल्क रजिस्ट्रेशन कराना होगा। आयोजन को देखने के लिए आने वाले आगन्तुकों के मनोरंजन के लिए पैराग्लाईडिंग एयरो शो एवं बेस जम्पिंग का प्रदर्शन भी कराया जायेगा।

वर्ल्ड एक्रो चैंपियनशिप एवं राष्ट्रीय स्तर की SIV प्रतियोगिता के विजेताओं के लिए कुल 14.50 लाख रुपये के पुरूस्कार दिए जाएंगे।

वर्ल्ड चैंपियनशिप

प्रथम पुरूस्कार – 5,00,000 रुपये
द्वितीय पुरूस्कार – 3,00,000 रुपये
तृतीय पुरूस्कार – 2,00,000 रुपये

राष्ट्रीय SIV चैंपियनशिप

प्रथम पुरूस्कार – 2,00,000 रुपये
द्वितीय पुरूस्कार – 1,50,000 रुपये
तृतीय पुरूस्कार – 1,00,000 रुपये

प्रतियोगिता से लोकल लोगों को होगा 

प्रतियोगिता एवं एयरो शो के दौरान किसी भी संभावित अप्रिय घटना/दुर्घटना से निपटने के लिए रैस्क्यू हेतु एयर एम्बुलेंस की व्यवस्था अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, ऋषिकेश के माध्यम से की जायेगी। उक्त आयोजन के पश्चात टिहरी क्षेत्र में एक्रो पायलटों के आवागमन में वृद्वि होगी तथा स्थानीय लोगों को पर्यटन के क्षेत्र में रोजगार प्राप्त होगा।