Chhattisgarh News In Hindi: छत्तीसगढ़ में विकास को नई रफ्तार मिले, इसको लेकर सरकार की प्राथमिकता स्पष्ट है। नक्सल प्रभावित इलाकों में ना सिर्फ सड़कों का निर्माण हो रहा है बल्कि रेल नेटवर्क को मजबूत करने की भी कोशिश दिखाई देती है। इसी कड़ी में तेलंगाना के Kothagudem से छत्तीसगढ़ के Kirandul तक नई रेलवे लाइन बिछाने की तैयारी है। यह 160.33 किलोमीटर लंबी रेल लाइन रहने वाली है, इस रेल लाइन का फाइनल लोकेशन सर्वे अब अपने आखिरी चरण में आ चुका है।

छत्तीसगढ़ के किन इलाकों से गुजरेगी रेल लाइन?

इस रेल लाइन की सबसे खास बात यह है कि यहां पर 138.51 किलोमीटर का जो इलाका है, वो नक्सल प्रभावित क्षेत्र से होकर गुजरेगा। बताया जा रहा है कि सुकमा, दंतेवाड़ा, बीजापुर जैसे क्षेत्रों को कवर किया जाएगा।

क्यों इतनी जरूरी है ये रेल लाइन?

बताया जा रहा है कि इस खास प्रोजेक्ट के लिए सर्वे का काम लाइट डिटेक्शन एंड रंगिंग टेक्नोलॉजी के जरिए संपन्न किया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट की अहमियत को इसी बात से समझा जा सकता है कि मिनिस्ट्री आफ होम अफेयर्स इसकी समीक्षा कर रही है। इस रेल लाइन को आंतरिक सुरक्षा और क्षेत्रीय विकास के लिहाज से अहम माना जा रहा है।

भारतीय रेल ने किसे शुक्रिया कहा?

भारतीय रेल ने भी इस रेल प्रोजेक्ट के लिए छत्तीसगढ़ की सरकार और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साई का शुक्रिया अदा किया है। भारतीय रेल के मुताबिक उनके सहयोग की वजह से सर्वे का काम काफी आसान बन गया है।