मध्य प्रदेश में खेल को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खेलो इंडिया सेन्टर्स का लोकार्पण किया है। इसके अलावा खिलाड़ियों की पुरस्कार राशि को बढ़ाने का ऐलान भी कर दिया गया है। एमपी में पिछले कुछ सालों में खेल को बढ़ावा देने और राज्य से कई बेहतरीन खिलाड़ियों को उभारने पर जोर दिया जा रहा है। इसी तर्ज पर सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा इंडिया सेन्टर्स का लोकार्पण किया गया है।

सीएम शिवराज के बड़े ऐलान

बताया जा रहा है कि अब ओलंपिक गेम्स, एशियन गेम्स और अन्य अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पदक अर्जित करने वाले खिलाड़ियों की पुरस्कार राशि दोगुनी की जाएगी। इसके अलावा चौथा स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को भी पुरस्कार राशि दी जाएगी। अब खिलाड़ियों का तो ध्यान रखा ही जा रहा है, इसके साथ-साथ खेल अकादमी के मुख्य तकनीकी सलाहकारों की मानदेय में वृद्धि का फैसला भी हुआ है।

खिलाड़ियों के लिए गुड न्यूज

एक और बड़े ऐलान के रूप में अंतर्राष्ट्रीय स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और क्रिकेट स्टेडियम बनाने की बात हुई है। इसके अलावा अंतर्राष्ट्रीय स्तर के स्वीमिंग पूल और साइक्लिंग बैलोड्रम का निर्माण भी किया जाएगा। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने खिलाड़ियों के उत्साह को बढ़ाने के लिए एक और निर्णायक कदम लिया है। ऐलान किया गया है कि अब से एकलव्य पुरस्कार 15 से बढ़ाकर 20, विक्रम पुरस्कार 12 से बढ़ाकर 20 और विश्वामित्र पुरस्कार 3 से बढ़ाकर 5 कर दिया जाएगा।